शामली हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के जिला संयोजक समाज सेवा में लगन शील रहते हुए करोना संक्रमित हो गए जिसे संगठन में हड़कंप मच गया l


हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के कई पदाधिकारी  करोना  कि इस महामारी में समाज सेवा में लगन शील थे चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे जिला संयोजक अपने आप को कई दिन से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे जब डॉक्टर द्वारा उनकी जांच की गई तो जांच के दौरान वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए उक्त सूचना से हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली  के संगठन में हड़कंप मच गया प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा  गांव लिलोन में स्थित उनके आवास पर ही होम होम कॉन्टिन कर दिया  गया हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी बिट्टू कुमार ने   संगठन के सभी पदाधिकारी  व कार्यकर्ताओं से अपील की  जो व्यक्ति चौधरी रविंदर सिंह  कॉलखंडे जिला संयोजक के समाज सेवा के दौरान या संपर्क में रहे वह अपने आप को होम कॉन्टिन कर डॉक्टर से इलाज कराएं क्योंकि कोरोना महामारी एक जानलेवा बीमारी है जो प्राणघातक है इसलिए इसका बचाव बहुत जरूरी है   इसलिए बहुत सावधानियां बरतें हुए कहीं इकट्ठा ना हो मुंह पर मार्क्स लगाएं बार-बार हैंड वास करें खाने पीने में विशेष सावधानियां  बरतें हैं सफाई का विशेष ध्यान रखें l  वहीं अजय संगल (जिला संरक्षक), बिट्टू कुमार( जिला प्रभारी ),अरविंद कौशिक (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सुधीर राणा, प्रदीप निरवाल, अनुज गोयल, अमित गर्ग( जिला उपाध्यक्ष), अनुराग गोयल (जिला मंत्री), निशांत  सरोहा (जिला मीडिया), प्रभारी पंकज गुप्ता (नगर प्रभारी), उपेंद्र द्विवेदी (नगर संयोजक ),मनोज रोहिल्ला (नगर अध्यक्ष), राजेश गुप्ता (नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अमरीश शर्मा (नगर उपाध्यक्ष ),महेश गोयल (नगर महा मंत्री),  अनिल कौशिक, भानु प्रताप उपाध्याय, सन्नी गर्ग  (कैराना ब्लॉक अध्यक) , विनय कौशिक ऊन ब्लॉक प्रभारी , अमरपाल ब्लॉक अध्यक्ष ,अरविंद बंजारा ब्लॉक उपाध्यक्ष ,सुनील   बंजारा ब्लॉक महामंत्री, आदि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की की श्री रवीन्द्र काल खंडे जी का स्वास्थ्य शीघ्र अच्छा हो और उनकी उम्र लंबी की कामना की

No comments:

Post a Comment