कोताही के चलते 16 कर्मियों की सेवा समाप्ति


उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में जिंदगी के 62 बसंत देख चुके लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कोताही के चलते सेवा समाप्त कर दी गई है सोमवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश कुमार ने सेवा समाप्ति का आदेश थमा कर तत्काल चार्ज  हस्थानांतरित करने के आदेश दिए मतौली से मीना कुमारी, सुनीता बघेल ब वैसा बारी में सरला कटियार ,जेमा में राधा, जलालाबाद से माया गुप्ता, अलीनगर से विटोल देवी, तिलपही  से सरला कटियार, रवुदलापुर से राम वेटी, नंदसिया से मुन्नी देवी ,जलालावाद से आशा यादव,मिरगॉवा की  आशा मिश्रा

,हरदेवपूर्वा मे कमला देवी ,नेकपुरकयास्थ मे अन्नपूर्णा,गौरियापुर से शीला देवी,तरपुर्वा की मंजुसा ,गढिया से राजेश्वरी की सेबाये समाप्त हुयी है इसी कड़ी में 9 कार्यकर्ताओं के अभिलेखों की जांच चल रही है इन लोगों ने चयन के समय कक्षा 8 के शैक्षिक प्रमाण पत्र संलग्न किए थे बाद में उम्र कम दर्षा कर हाई स्कूल की परीक्षा पास की विभागीय साठगांठ के चलते कक्षा आठ के शैक्षिक प्रमाण पत्र निकाल लिए गए स्कूल के प्रमाण पत्र चयन पत्रावली में मिल रहे हैं जो योगदान आख्या के पांच छह वर्ष बाद परीक्षा पास की गई है जांच में खामियां इनके लिए सिरदर्द बनी है इसी तरह गुगरापुर विकासखंड में भी पांच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अभिलेखों में हेरफेर है

No comments:

Post a Comment