पड़ोस में रहिने वाले स्वास्थ्य केंद्र के अन्दर रह रहे कर्मचारियों को भी गन्दगी की सड़न से फैली बदबू से रहिना दुस्वार हो रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी व पभारी स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर श्री अभदेश कुमार से
भी शिकायत की गई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है शासन प्रशासन मूक दर्शक बना देख रहा है, अगर समस्या का निदान न हुआ तो मुहल्ले में संक्रमण रोग फैल सकता है, यथा शीघ्र सफाई कराई जाए नाले के पानी का निकास सही बनवाया जाए,जिससे विषम समस्या से निजात मिल सके
No comments:
Post a Comment