38 परिवारों को राशन व्यवस्था हेतु एक वर्ष के लिए गोद लेकर साबित कर दिया कि ‘‘नर सेवा ही नारायण सेवा’’ जो वाक्य हमारे ग्रन्थों का मूल मन्त्र है।

 


आज कोरोना के विकट समय में जिन्हें श्री भगवान ने कुछ सक्षम बनाया है उन लोगों का कर्तव्य कि वह वंचित/निःसहाय लोगो की सेवा का सौभाग्य प्राप्त करें। भारत में कोरोना रूपी महामारी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में धन संचय करने वाले लोगों को समझना चाहिए कि धन संचय से जीवन नहीं बच सकता है, सेवा करने से परलोक सुधर सकता है। मानव शरीर ही एक ऐसा शरीर है जो दूसरों की सेवा कर सकता है। उक्त विचार मुख्य अतिथि श्री अरविन्द संगल निवर्तमान अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद् शामली ने नारायण सेवा संस्थान उदयपुर, राजस्थान द्वारा आयोजित ‘‘नारायण गरीब परिवार राशन वितरण’’ कार्यक्रम के अर्न्तगत व्यक्त किये। उनके व विशिष्ठ अतिथि सी0डी0ओ0 शामली श्री शम्भूनाथ तिवारी द्वारा समस्त लाभार्थिओं

 को राशन किट वितरित की गयी एवं उन्होेंने अपने उदभोदन में व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘नारायण गरीब परिवार राशन वितरण योजना’’ के अर्न्तगत 38 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया, जिसमें 15 किलोग्राम आटा, 5 किलोग्राम चावल, 2 किलो सरसो का तेल, 2 नमक की थैली, मास्क, सैनिटाइजर, मसाले एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं कीमत 2000/-प्रति यूनिट है, को वितरित किया गया। इन्हीं लोगों को इतना ही राशन प्रत्येक माह 12 महीने यानि एक वर्ष तक दिया जायेगा। 

इस अवसर पर अति विशिष्ठ अतिथि श्री शम्भूनाथ तिवारी जी


सी0डी0ओ0 शामली रहे। उन्होंने कहां कि आज कोरोना जैसी महामारी में गरीब व आर्थिक रूप से तंग परिवारों का जीवन-यापन करना दुस्वार हो गया है जबकि देश की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल में सहायता हेतु अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, परन्तु हमें गर्व महसूस होता है कि जब सामाजिक संस्थाएं व पूर्ण रूप से सम्पन्न व्यक्ति ऐसे समय में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो को उनके भरण-पोषण के लिए राशन उपलब्ध करवाता है। ऐसे समय में समाज के सम्पन्न लोगो को आगे आकर सेवा करनी चाहिए। शामली शहर में बहुत सी सामाजिक संस्थाएं है जो निरन्तर सेवामयी भाव लेकर समाज की निरंतर सेवा कर रही है उन्हीं में से एक है नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की शामली ईकाई मॉ अमृतानन्दमयी देवी कृपा सेवा समिति रजि0 शामली है। 

कार्यक्रम के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल जी ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए ‘‘नारायण गरीब परिवार योजना’’ के माध्यम से पूरे देश के 50हजार परिवारों को प्रत्येक माह एक वर्ष तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।    

उपरोक्त कार्यक्रम की व्यवस्था माता अमृतानन्दमयी देवी कृपा सेवा समिति रजि0 शामली एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि विनोद तोमर सभासद, संजीव देशवाल सभासद, प्रमोद जांगिड पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद शामली, श्रीमती अनिता बंसल पूर्व लायनेस अध्यक्ष, श्रीमती नीतू वत्स नगर मंत्री भाजपा नगर मण्डल शामली, श्रीमती मीरा वर्मा महिला आर्यसमाज संरक्षक, श्रीमती मंजू आर्य नगर अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा शामली, अरिहन्त जैन सी0ए0, संजय बंसल नगर कोषाध्यक्ष भाजपा शामली एवं संजीव शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुनील गर्ग जी ने की एवं संचालन श्री मनोज जांगिड द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नारायण सेवा संस्थान के वरिष्ठ साधक मुकेश शर्मा, माता अमृतानंदमयी देवी कृपा सेवा समिति रजि0 शामली के पदाधिकारी सचिव अमित गर्ग, कोषाध्यक्ष- डॉ0 दीपक मित्तल, देवेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, जितेन्द्र शर्मा, आडिटर-अमित गर्ग एवं शुभम गोयल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment