यूपी में जंगलराज कानून व्यवस्था तार-तार - नवाब सिंह


 नवाब सिंह के बादशाहत  कायम , रैली में उमड़ा जनसैलाब जलालाबाद -: गुरुवार को जसोदा से आयोजित साइकिल रैली का आगाज पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने साइकिल चलाकर किया इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज है अपहरण, हत्या , बलात्कार ,डकैती , लूट हरे पेड़ों की कटान ,अवैध खनन, सहित गुंडाराज कायम है स्कूल कॉलेज बंद फिर हैं फिर भी अवैध शुल्क वसूली का तांडव मचा हुआ है यह सब जानकर भी यूपी के मुख्यमंत्री समेत जिम्मेदार तंत्र मौन है ब्राह्मण व पत्रकारों की हत्या से प्रदेश चीक उठा है उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में किसी भी स्थान पर कानून का राज नहीं है  अवैध खनन ,लूट ,जनमानस की आड़ में प्रशासन अवैध वसूली, किसान की उपज कौड़ियों के भाव बिक रही हैं सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे है।उन्होंने कहा कि समाजवादी परिवार के लोग किसानों छात्रों व्यापारियों पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फिर से सरकार बनायेंगे उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि गुंडाराज में डरने पीछे हटने की जरूरत नहीं है लोगों की मदद करना है इस दौरान जसोदा से शुरू हुई साइकिल रैली जेवा  सतवारी कोल्हापुर समेत एक दर्जन गांवों में पहुंची सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रक बांटकर लोगों का मनोबल बढ़ाया इस दौरान कमल कांत कटियार अशोक यादव जगमोहन यादव समेत सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया भारी भीड़ देखकर लोगों में चिंता देखी 


फोटो परिचय -: रैली का आगाज करते नवाब सिंह यादव

No comments:

Post a Comment