सौसरापुर मे बैंक गेट पर धरना प्रदर्शन आज


जलालाबाद(कन्नौज) क्षेत्र के गांव सौसरापुर स्थित बैंक आफ बडौदा के बैंक कर्मियों द्वारा बैंक परिषर में कि गई अमानवीय अभद्रता का मामला अब तूल पकडता दिखाई दे रहा है, हालांकि पीडित द्वारा मामले को विभागीय उच्च अधिकारियो तक पंहुचाया गया था मगर उस पर अभी तक कोई कार्यबाही नही हुई है, जिसके चलते पीडित़ ने शाखा के सामने धरना प्रदर्शन की बात कही है।

        गौरतलब को पिछले दो दिन पूर्व क्षेत्र के ही हडहा पुरवा निवासी युवक कृष्ण कुमार यादव सौसरापुर बैंक आफ बड़ौदा में अपने एकाउण्ट में लेनदेन करने गया हुआ था, मगर शाखा प्रबन्धक समेत बैंक कर्मचारी मेन गेट का ताला बन्द कर बैंक के अन्दर आराम फरमाते दिखे,युवक ने ताला खोलने की कई बार बात कही मगर सभी मूक दर्शक बने उसका मजाक बनाते रहे, यह सब देखकर कृष्ण कुमार ने बाहर से ताला बन्द होने की फोटो खींच ली,जिसके बाद शाखा प्रबन्धक ने युवक को अन्दर बुलाकर उसका कालर पकड़ते हुऐ अभद्रता की । युवक को काफी समय तक बन्धक बनाकर रखा गया,युवक द्वारा 112 नंम्बर डायल करने के बाद धक्का मार कर धमकी देते हुए बैक परिषर से बाहर कर दिया । पीड़ित कृष्ण कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि मेरे द्वारा पूरा मामला लिखित तौर पर उच्च आधिकारीयों को अवगत कराया गया था मगर अभी तक कोई कार्यबाही नही हुई है, अतः अब सोमबार को 11 बजे भारतीय किसान युनियन संगठन बैंक परिषर के बाहर शाखा प्रबन्धक पर उचित कार्यबाही होने तक धरना प्रदर्शन करेगा।

जबकि पूरे मामले पर शाखा प्रबन्धक ने अभी कोई भी प्रतिक्रिया नही दी है।

No comments:

Post a Comment