बूंद बूंद पानी के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण अधिकारियों में आपस में नहीं है सामंजस

 


गुगरापुर  ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीपुर जलेसर के ग्राम  रामपुर भुढ़िया में दलित बस्ती के लोगों के साथ किया जा रहा प्रधान व आला अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार। जिस कारण दलित बस्ती में सड़क नाली व पेयजल की अव्यवस्था बनी हुई है। सैकड़ों मीटर की दूरी पर कोई भी सरकारी नल ना होने के कारण बूंद बूंद के लिए दर-दर भटक रहे लोग। समस्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भारतीय किसान यूनियन (किसान) व पत्रकारों की टीम ने गांव में भ्रमण के दौरान देखा कि प्रधान द्वारा गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। समस्याओं के संबंध में जब भाकियू (किसान) व पत्रकारों ने ग्राम सचिव से लेकर विकास खंड अधिकारी गुगरापुर व मुख्य जिला विकास अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता करने पर पाया कि अधिकारियों में आपस में ही सामंजस्य नहीं है। जहां सचिव ने बताया कि पेयजल व्यवस्था के लिए दो नलों की व्यवस्था की गई है तो वहीं मुख्य जिला विकास अधिकारी का कहना है कि सरकार द्वारा प्रधानों के लिए नलों की व्यवस्था खत्म कर दी गई है इसी के साथ विकास खंड अधिकारी ने ग्राम प्रधान को काफी अच्छा बताते हुए उनके साथ अपने व्यक्तिगत तौर पर अच्छे संबंध भी बताएं। तथा इसी के साथ उन्होंने लिखित सूचना मिलने पर कार्यवाही व समस्या के निराकरण का आश्वासन भी दिया। समस्याओं के चलते ग्रामीणों ने प्रधान सहित आला अधिकारियों का जताया विरोध।

No comments:

Post a Comment