राखी भादो का त्यौहार नगर व क्षेत्र में सोमवार को धूमधाम से श्रद्धा एवं भाव के साथ मनाया गया

झिंझाना 3 अगस्त।। बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध कर उनके सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की। बदले में भाइयों ने उपहार स्वरूप उन्हें भेंट देकर भाई बहन के अटूट रिश्ते का भरोसा दिया। कोरोना वायरस के चलते रोड पर बसे लंबे समय अंतराल के बाद चलती रही। लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। लेकिन उनमें सवारी का तोड़ा रहा।जबकि निजी वाहनों से बहनों ने भाइयों तक पहुंच कर राखी भादो की परंपरा को निभाया।  हाईटेक जमाने के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से बहनों ने भाइयों तक न पहुंचने की स्थिति में राखी व अपनी मंगल कामनाएं भेज कर राखी की शुभकामनाएं दी। और भाइयों ने भी डिजिटल सेवा के द्वारा बहनों को उपहार स्वरूप उनका नेग भेज कर परंपरा को निभाया।
     उधर रोड़ बिरादरी के लोगो ने बदली रियासत के राजा रोड़वंशी के बलिदान दिवस को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया । 
      सोमवार को गांव अहाता गोस गढ़ मे समाजसेवी  विनीत रोड के निज निवास पर रोड़ बिरादरी के व्यक्तियो ने अपने वंशज राजा रोड़वंशी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने पूर्वज को याद किया। समाजसेवी विनीत रोड़ ने बताया आज से 812 वर्ष पूर्व रक्षाबन्धन के दिन सन् 1208 को बादली रियासत के राजा रोड़वंशी महिलबाग मेहला ने अपनी प्रजा के लिए अपना बलिदान दिया था। जिसे समाज के लोग भूल नहीं सकते।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment