शामली भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के समर्थन में हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के पदाधिकारियों ने हवन व यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ किया

हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के तत्वाधान में गांव लिलोन में स्थित हनुमान मंदिर में जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण  के समर्थन में हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण से यज्ञ हवन संपन्न कराया उसके उपरांत गुलदाना का प्रसाद वितरित किया गया वही जिला प्रभारी बिट्टू कुमार जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक जिला उपाध्यक्ष सुधीर राणा प्रदीप निरवाल जिला मंत्री अनुराग गोयल निशांत  सरोहा अनिल 

कौशिक पंकज गुप्ता उपेंद्र  द्विवेदी मनोज  रोहिल्ला राजेश गुप्ता अमरीश शर्मा अनुज गोयल महेश गोयल मांगेराम नामदेव भानु प्रताप उपाध्याय आदि पदाधिकारियों ने अपने अपने घरों में विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ किया सभी वक्ताओं का कहना है की अयोध्या नगरी भगवान श्री राम की जन्मभूमि है इसलिए अयोध्या मैं राम मंदिर का निर्माण विधिपूर्वक होना चाहिए और  भगवान श्री राम का भव्य मंदिर  बनना चाहिए हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली अयोध्या नगरी में मंदिर निर्माण भूमि पूजन को लेकर माननीय प्रधानमंत्रीश्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी को नमन   करते हुए उनके कार्यों की सराहना करती हैं

No comments:

Post a Comment