पुलिस बहुत बड़ा हिस्सा है जो हर बात को तरतीब से रखते है और कानून के दायरे का भी पूरा ख़्याल रखते हैं जो अन्दुरुनी हिफाज़त का ज़िम्मा पुलिस का ही होता है

निज़ामे दुनिया का ज़िन्दगी में होना भी बहुत ज़रूरी है और हर मुल्क़ का अपना एक निज़ाम होता है निज़ाम से ही दुनिया का सुकून क़ायम है और उस निज़ाम का पुलिस बहुत बड़ा हिस्सा है जो हर बात को तरतीब से 

रखते है और कानून के दायरे का भी पूरा ख़्याल रखते हैं  जो अन्दुरुनी हिफाज़त का ज़िम्मा पुलिस का ही होता है समाज भी इसी का हिस्सा है समाज को पूरा यक़ीनी ऐतबार और पूरा हिफाज़त का भरोसा है पुलिस

 मैं सभी अपना फ़र्ज़ बड़ी ज़िम्मेदारी से निभाते हैं उसमें अफ़सर और उनकी पूरी टीम होती है रात दिन अपना  देश की हिफाज़त मैं फ़र्ज़ 

निभाते हैं जो क़ाबिले तारीफ़ है इसमें एक अफ़सर बदलते रहते हैं पुलिस मैं ये एक नियम है अजमेर मैं दरगाह थाना एक बहुत ही ख़ास है यहाँ 

गरीब नवाज़ की दरगाह की वजह से रोज़ाना हज़ारो लोग हाज़री देने आते हैं इनका इन्तेज़ाम हिफाज़त पुलिस की ज़िम्मेदारी मैं होता है यहाँ ये ज़िम्मेदारी सी आई आली जनाब हेमराज सिँह साहब और सेकण्ड 

अफ़सर आली जनाब महेंद्र सिँह साहब ने बहुत अच्छी तरह निभाई कोरोना मजूज़ बीमारी की वजह से लोक डाउन और कर्फ्यू भी लगा था उसमें मैं भी रात दिन बहुत अच्छी तरह सबका ख़्याल रखा कानून व्वस्था बनी रहे इसका भी पूरा ख़्याल रखा पुलिस की प्रितिकिर्या उसूल तबादले का है इसलिये आप दोनों अफसरों का तबादला हो गया अच्छे काम और अच्छी कार गुज़ारी की हर जगह तारीफ़ होती है आपकी दरगाह थाने से

 विदाई बड़े सम्मान के साथ हुई दुखियोँ का सहारा वेल फेयर सोसायटी के सचिव समाज सेवी और अन्जुमन ऐ एहले बेत के अघ्यक्ष की तरफ से सी ओ दरगाह आली जनाब रजत विश्नोई साहब से शौल उड़ वाकर 

सम्मान करवाया और आली जनाब एहसान मिर्ज़ा साहब ने हार पहनाया खालिद खान ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया और अच्छी कारगुज़ारी और अच्छी ख़िदमात का शुक्रिया अदा किया 
खालिद खान 
दुखियोँ का सहारा वेल फेयर सोसायटी सचिव समाज सेवी
9649120272

No comments:

Post a Comment