प्रत्येक बच्चे को मानक के अनुसार खाद्यान्न सामग्री वितरण जिसमे लगभग सौ विधार्थियों के अभिवावकों को वितरण किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बढ चढकर अभिवावकों ने हिस्सा लिया

कोराना महामारी के चलते  विधालयो मे बच्चों के लिए अध्यापकों ने शासन के निर्देशानुसार खाने के अनाज चावल वितरण किये। शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विधायक व प्राईमरी विधालय मे डीएम जसजीत कौर व बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौहान के निर्देशानुसार उच्च प्राथमिक विधालय बीवीपुर जलालाबाद के प्रधानाचार्य आदेश कुमार ने प्रत्येक बच्चे को मानक के अनुसार खाद्यान्न सामग्री वितरण जिसमे लगभग सौ विधार्थियों के अभिवावकों को वितरण किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  बढ चढकर अभिवावकों ने हिस्सा लिया । इसके अलावा प्राथमिक विधालय मे लगभग  एक सौ इक्कावन विधार्थियों के अभिवावकों को मानको के अनुसार खाद्यान्न सामग्री दी गयी। जिसमे सहायक अध्यापक कुलदीप व मेडम व शिक्षामित्र रवि कुमार आदि स्टाफ ने योगदान दिया 

उच्च प्राथमिक विधालय मे दृश्य देखने को मिला जिसमे शिक्षा का घर बना बेघर  जैसे की उच्च प्राथमिक विधालय बीवीपुर जलालाबाद मे गांव के गंदे पानी का तालाब गया । जिसमें बरसात आने पर विधालय मे पानी भरकर तालाब बन जाता है। बच्चो को पढने मे बडी ही कठनाइयों का सामना करना पडता है।विधालय में किसी प्रकार से देखरेख की बाउंड्री का कोई घिराव नही  गा्म प्रधान व ब्लाक के अधिकारियों का कोई स्कूलों पर ध्यान नही है। विधालय के प्रधानाचार्य आदेश कुमार ने बताया की गा्म सचिव व ब्लाक अधिकारियों के सग्यान होते हुए भी अनदेखी कर रहे जबकि विधालय का बजट भी शासनद्वारा पास हुआ है। इसके बावजूद भी सरकारी कर्मचारियों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। खुलेआम योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उडा जा रहे है। जबकि योगी सरकार का दावा विधालयो का फूल की तरह से चमकाऊ जायेगा। फिर भी आंखों पर पट्टी बाधे है।
हुए ।
Ak sharma bidoli

No comments:

Post a Comment