जिले के माजिया ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माजिया में सामाजिक सहभागिता और शिक्षा उन्नयन को समर्पित एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के बैनर तले सम्पन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को ठंड से राहत देने हेतु स्वेटर वितरण किया गया और विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
कार्यक्रम के दौरान SMC, SDMC एवं ग्रामीण अभिभावकों की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय के आवश्यक मरम्मत कार्यों, आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा की गई। अभिभावकों और समिति सदस्यों ने विद्यालय के विकास के लिए अपने सुझाव साझा किए।इसी अवसर पर विद्यालय में कार्यरत अध्यापक श्री नानुलाल यादव द्वारा कक्षा 1 से 5 तक अध्ययनरत कुल 52 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। इस पहल से नन्हे विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट दिखाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्री प्रकाश चंद्र चरपोटा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के सभा अध्यक्ष श्री डायालाल यादव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्री इंद्रजीत सिंह चरपोटा, श्री धरमदास चरपोटा, श्री प्रभु लाल कटारा, श्री लालू भाई, श्री हुरजीभाई, श्री रमेश चंद्र चरपोटा तथा श्री भुरजी भाई शामिल रहे।
विद्यालय स्टाफ से जय श्री आचार्य, अशोक पाटीदार और सुशील चरपोटा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक कार्यकारी अध्यक्ष श्री विमल चरपोटा ने किया, जबकि आभार व्यक्त संस्था प्रधान श्री हरिशंकर परमार ने किया।
इस अवसर पर सामाजिक सहयोग को और आगे बढ़ाते हुए इंद्रजीत सिंह चरपोटा ने कक्षा 6 तथा धरमदास चरपोटा ने कक्षा 8 के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण की घोषणा की। वहीं डायालाल यादव ने कक्षा 7 के विद्यार्थियों हेतु ₹1000 नगद प्रदान कर शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।उल्लेखनीय है कि शिक्षक संघ सियाराम से जुड़े डायालाल यादव निरंतर विद्यार्थियों के हित में और समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देते रहे हैं। यह कार्यक्रम विद्यालय–समुदाय साझेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए बाँसवाड़ा, राजस्थान से पत्रकार की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment