कैराना (शामली)।कस्बा कैराना के प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन में वर्ष 2026 के लिए नेतृत्व परिवर्तन के तहत वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी को सर्वसम्मति से संगठन का अध्यक्ष चुना गया। यह निर्णय संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक में गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया, जिसमें सभी सदस्यों की सहमति शामिल रही। वहीं वरिष्ठ पत्रकार महराब चौधरी और अब्दुल सत्तार को संगठन का संरक्षक नियुक्त किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पत्रकार संगठन कैराना की यह बैठक कस्बे के मुख्य पानीपत–शामली मार्ग स्थित गोल मार्केट में संगठन कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रियासत अली ताबिश ने की। बैठक में संगठन के आगामी कार्यकाल, पत्रकार हितों और वर्ष 2026 के अध्यक्ष पद को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
लंबे मंथन के उपरांत संगठन के वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार सुधीर चौधरी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। उनके अध्यक्ष चुने जाने पर मौजूद पत्रकार साथियों ने पुष्पमालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार महराब चौधरी एवं अब्दुल सत्तार को संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक का संचालन नवनियुक्त अध्यक्ष सुधीर चौधरी द्वारा किया गया। संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं संरक्षक शीघ्र ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर कैराना क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ व युवा पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें सुनील धीमान, मेहरबान अली कैरानवी, अंसार सिद्दीकी, एम. इकबाल हसन, सलीम फारूकी, डॉ. अजमतुल्ला, संदीप इंसां, सलीम चौधरी, अहसान सैफी, महताब शानू, सलीम अंसारी, सन्नी गर्ग, इरफान चौधरी, दीपक बालान, वाजिद अली, अरशद चौधरी, शाहनवाज अली, नदीम अली, अल्ताफ चौधरी, फिरोज खान, पुनीत गोयल, आशीष सैनी, फारूक फरीदी, स्वदेश चौधरी, सलमान चौधरी, सुहैब खान, देवराज चौहान, अनवार अली, इंतजार अली, उस्मान चौधरी सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
इसके अलावा शामली जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों — इंद्रपाल पांचाल, अरविंद कौशिक, शौकीन सिद्दीकी, अवनीश शर्मा, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंह निरवाल और सुमित कौशिक आदि ने भी सुधीर चौधरी को अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
संगठन व समाज के लिए समर्पित रहेगा प्रत्येक क्षण: सुधीर चौधरी
नवनियुक्त अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि संगठन के साथियों ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए वह सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल का प्रत्येक क्षण संगठन, समाज और राष्ट्र की सेवा को समर्पित रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी पत्रकार साथियों को एकता के सूत्र में पिरोकर संगठन को मजबूती के साथ आगे ले जाने का संकल्प भी दोहराया।
✍️ सुरेंद्र सिंह निर्वाल की खास रिपोर्ट
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
कैराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश)
हैशटैग:
#SamjhoBharat #JournalistOrganization #Kairana #PressUnity #SudhirChaudhary #JournalismNews
अगर चाहें तो मैं इसे वेबसाइट SEO के हिसाब से, या PDF/सोशल मीडिया पोस्ट फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।
No comments:
Post a Comment