मीडिया कर्मियों से पुलिस ने की अभद्रता प्रकरण पहुंचा आला अधिकारियों की चौखट पर

सिपाहियों ने बाइक पर मास्क लगाये जा रहे लोगों को भी किया परेशान
जलालाबाद -: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था तार तार हो गई है मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद सोमवार को अनौगी पुलिस चौकी के स्टाफ ने वाहन चेकिंग के दौरान जेल रोड से गुजर रहे छिबरामऊ सौरीख व क्षेत्रीय पत्रकार से अभद्रता कर उन्हें अपमानित किया जबकि मीडिया कर्मी अपना पास दिखा कर परिचय देते रहे लेकिन पुलिसकर्मियों ने कुछ ना सुना उत्तरप्रदेश पत्रकार के  जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह ग्रामीण पत्रकार संघ के प्रांतीय संरक्षक आलोक तिवारी मंडल अध्यक्ष डॉ मतीउल्लाह प्रांतीय सचिव  मनोज राठौर मंडल अध्यक्ष बीके मिश्रा जिला अध्यक्ष विजय तिवारी जिला मंत्री राजीव कटिहार आदि ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक से तत्काल दोषी कर्मियों को लाइन हाजिर किए जाने की मांग की वहीं प्रिंट मीडिया के जिला प्रभारी शिवम द्विवेदी ने कठोर कार्रवाई की मांग की है उक्त प्रकरण को लेकर मीडिया कर्मियों में गहरा आक्रोश है उन्होंने कहा की उक्त व्यवहार को लेकर चौथे स्तंभ पर  उठारा  रात हुआ है  सोमवार को उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बाइक सवार लोगों के मास्क न लगाये होने व तीन सवारियां बैठाकर जा रहे लोगों के  के चालान किए गये। लेकिन गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अनौगी गांव में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पत्रकारो से अभद्रता की गई। यहां वाहन चेकिंग के समय ड्यूटी पर तैनात सिपाही प्रदीप कुमार व डीआर यादव ने मास्क लगाये होने के बावजूद बाइक सवार लोगों को रोककर उनके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों ने रौब दिखाते हुए पत्रकारो की बाइकों से चाबियां खींचकर कार्रवाई करने की धमकी दी। वहीं लोगों में पुलिस की इस कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कोतवाल राजा दिनेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment