हाॅट स्पाॅट में पुलिसकर्मी नदारद, धडल्ले से बाहर निकल रहे लोग

जिला प्रशासन की अपील का भी लोगों पर नही हो रहा असर
शामली। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन बार-बार लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है लेकिन खुद हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोग जिला प्रशासन की अपील की धज्जियां उडा रहे हैं। यही नहीं कई हाॅट स्पाॅटांे पर तो पुलिसकर्मी भी नदारद रहते हैं जिसका फायदा उठाकर हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोग बेधडक बैरिकेटिंग पार कर आ-जा रहे हैं। रविवार को भी गौशाला रोड बीच की आल निवासी कई युवक हाॅट स्पाॅट से बाहर घूमते रहे।

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है लेकिन लोग इस अपील की जमकर धज्जियां उडा रहे हैं। यहां तक कि कोरोना संक्रमण केस मिलने के बाद जिन मौहल्लों को हाॅट स्पाॅट बनाया गया है वहां रहने वाले लोग भी जिला प्रशासन की अपील को नजरअंदाज कर हाॅट स्पाॅट पर लगायी गयी बैरिकेटिंग को धडल्ले से पार कर अंदर-बाहर जा रहे हैं। हद तो इस बात की है कि हाॅट स्पाॅट पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी भी आए दिन गायब रहते हैं जिसका फायदा मौहल्ले में रहने वाले लोग उठा रहे हैं। रविवार को भी शहर के गौशाला रोड बीच की आल में लगी बैरिकेटिंग को अंदर रहने वाले लोग बेधडक पार करते रहे जबकि हाॅट स्पाॅट के अंदर रहने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल भी समय-समय पर लोगों से हाॅटस्पाॅट से बाहर न निकलने की चेतावनी दे चुके हैं लेकिन लोग सुधरने का नाम नहीं रहे हैं। शनिवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब हाॅट स्पाॅट बनायी गयी कमला कालोनी निवासी एक बर्तन व्यापारी ने बाहर निकलकर न केवल सुभाष चैंक स्थित अपनी दुकान खोल ली बल्कि अंदर ग्राहकों को बैठाकर सामान भी उपलब्ध कराया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को जमकर फटकार लगायी थी।

No comments:

Post a Comment