विधायक तेजेंद्र निरवाल ने आव्हान किया कि नॉमिनेट सभासद गरीब को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देना एवं उसका राशन कार्ड , विभिन्न पेंशन आदि बनवाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे

झिंझाना 19 जुलाई। । गरीब की सेवा करने से आत्मिक प्रसन्नता मिलती है। एसडीएम ने तीनों नामित सभासदों को शपथ ग्रहण कराई। समारोह में कोरोना वारियर्स के लिए नगर पंचायत चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
     मार्च 2020 में भाजपा शासन द्वारा नगर पंचायत झिंझाना के लिए नॉमिनेट किए गए तीनों सभासद क्रमशः मुकेश जैन, जितेंद्र चौहान एवं कमल सैनी को आज सोमवार को एसडीएम मणि अरोड़ा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बृज फार्म में नगर पंचायत द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार एवं संचालन

अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार ने किया। समारोह में शामली विधायक तेजेंद्र निरवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर, एसडीएम ऊन,  नगर पंचायत चेयरमैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष रविंद्र कश्यप एवं नेता अनिल चौहान मंचासीन रहे। समारोह में कोरोना वॉरियर्स के रूप में नगर पंचायत चेयरमैन नौशाद कुरेशी एवं अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
      शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने नॉमिनेट सभासदों को बताया कि आम आदमी के लिए सड़क बिजली पानी की सुविधा होनी चाहिए। इसके अलावा गरीब का राशन कार्ड बनवाना हो, विभिन्न तरह की पेंशंन

आदि की सुविधा मिल जाए तो उसकी सबसे बड़ी सेवा होती है। और गरीब की सेवा करने के बाद मन को आत्मिक संतुष्टि मिलती है। मुझे विश्वास है कि हमारे तीनों सभासद नगर पंचायत बोर्ड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गरीब लोगों को राशन कार्ड जैसी सुविधाएं दिलवाने और आम लोगों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं को बता कर अपना योगदान देंगे।
        समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम ऊन मणि अरोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस काल में हमें मास्क लगाए रखना व आपसी दूरी बनाए रखना ही जरूरी है। जिससे हम अपने आप को एवं अपने परिवार को बचा सकते हैं।
     भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने कहा कि जनपद में झिंझाना सीएचसी को कॉविड हॉस्पिटल के रूप में चुना गया। शुरुआत में बहुत लोगों का विरोध रहा। लेकिन बाद में सभी का सहयोग सराहनीय रहा। और यह प्रसन्नता की बात है कि हमारे यहां से अभी तक सभी कोरोना पॉजिटिव केस ठीक होकर अपने-अपने घरों को गए हैं।
     व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशीष मित्तल, भाजपा नेता अनिल चौहान ,कस्बा चेयरमैन नौशाद कुरेशी, नामित सभासद मुकेश जैन आदि ने समारोह को संबोधित किया। समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। आयोजकों द्वारा समारोह में जहां सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया, वही लोग मुंह पर मास्क लगाए हुए नजर आए।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment