बाल पुष्टाहार विभाग का सराहनीय योगदान,पोषाहार पंहुच रहा घर-घर

मैगलगंज!खीरी ,कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पूरे प्रदेश में सख्ती से लाक डाउन के नियमों का पालन कराया जा रहा है।लाक डाउन के चलते जरूरत मंद लोगों   को जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी के सराहनीय प्रयास द्वारा घर-घर पोषाहार वितरण की जिम्मेदारी दी गई थी,उसी जिम्मेदारी का निर्वहन  बाल पुष्टाहार विभाग के द्वारा  आंगनवाड़ी केन्द्र  छह द्वारा मैगलगंज में छह माह से तीन वर्ष के बच्चों , तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों , गर्भवती एवं धात्री माताओं को पोषाहार वितरण घर -घर जाकर किया गया, पोषाहार वितरण कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकत्री विद्यावती सहायिका पुष्पलता देवी ने आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह यादव  (सोनू) की देखरेख में  बच्चों  एवं जरूरत मंद महिलाओं को  घर- घर जाकर पुष्टाहार वितरण किया,पोषाहार को प्राप्त करने बाले लोग अधिकारियों की इस पहल से  काफी प्रसन्न दिखे तथा काफी सराहना की, वहीं इस टीम में शामिल लोगों ने सभी को कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी से बचाव के उपाय बताए गए एवं  सोशल डिस्ट्र्रिग्स  का  पालन कराया गया।

जनपद लखीमपुर खीरी से
कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment