गन्ने की पर्ची को लेकर विवाद

जिला लखीमपुर खीरी कोतवाली नीम गांव क्षेत्र के गांव लौका   मे  गन्ने की पर्ची को लेकर  विवाद हो गया पूर्व मास्टर चंद्रिका प्रसाद पुत्र गजोधर लाल उम्र 68 वर्ष का गांव के ही रहने वाले    राकेश  पुत्र

कंहैयालाल  से   विवाद हो गया  जिसमें गांव के राकेश पुत्र छोटेलाल ऊपेंद्र  उर्फ़ पठान  ने चंद्रिका को पकड लिया और रामसेवक ने घर से बॉका लाकर उनके पैर पर ताबड़तोड़ वार किया जिससे चंद्रिका का पैर लहू लोहान हो गया इसकी सूचना कोतवाली नीम गांव में  चंद्रिका प्रसाद ने दी और वहां से  उन्हें डॉक्टरी परीक्षण के लिए सी एच सी सकेथू को भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है,,

जनपद लखीमपुर खीरी से
कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment