कोरोना महाजंग में घर-घर तक सुरक्षित अखबार वितरण करने वाले योद्धाओं को समाज सेवी ने मास्क ,सैनिटाइजर एवं साबुन देकर सम्मानित किया

झिंझाना 28 अप्रैल।  ।


कस्बा निवासी गोपाल दास वर्मा ने आज प्रातः ही अखबार वितरण
कार्य में लगे लड़कों एवं कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार एवं अखबार वितरक
प्रेम चन्द वर्मा को मास्क , सेनीटाइजर एवं साबुन देकर सम्मानित

किया । कस्बा निवासी  समाज सेवी गोपाल वर्मा ने बताया कि कस्बा एवं क्षेत्र में बीते तीन दशकों से अधिक समय से अखबार कार्य में लगे कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार एवं अखबार वितरक प्रेम चंद वर्मा ने कोरोना महामारी के बीच भी सुरक्षित ढंग से अनवरत अखबार वितरण का

कार्य करते हुए भी एक आदर्श स्थापित किया है। उनके नेतृत्व में अखबार वितरण में बरती जा रही सावधानियों को देखकर मैं बड़ा प्रभावित हुआ । तदोपरांत मैने उनका सम्मान करने का मन बनाया था । परिणाम स्वरूप आज प्रातः मैंने उनके कार्यस्थल पर पहुंचकर उनके द्वारा अपनाई जा रही सुरक्षा प्रणाली को देखा एवं उनके नेतृत्व में कार्य कर रहे सभी वितरक बंधु सन्नी कुमार , नितिन कुमार, 

अंशुल , अंकुश प्रजापति , हिमांशु ,अंकित , इसराइल, प्रदीप एवं अनवर के साथ एजेंसी स्वामी प्रेम चंद वर्मा को सम्मानित किया। एजेंसी स्वामी वर्मा  ने समाजसेवी वर्मा द्वारा हौसला अफजाई करने के लिए आभार व्यक्त किया । शुभम विशु अभिषेक सुधीर चौधरी भूपेंद्र मित्तल भी इस समय उपस्थित रहे।


गौरतलब हो कि कोरोना महामारी की शुरुआत से ही कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार एवं एकमात्र अखबार वितरक प्रेम चन्द वर्मा ने पाठकों


को सुरक्षित , स्वच्छ एवं सैनिटाइजर युक्त हाथों द्वारा अखबार वितरण का भरोसा दिलाते हुए स्वयं पाठकों को जागरूक किया। जिससे उनके इस कार्य की जमकर प्रशंसा हो रही है। एवं कस्बे एवं

क्षेत्र में लगातार अखबार का वितरण जारी है। विदित हो कि बीते कल सोमवार को गोपाल वर्मा ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार एवं नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों को भी मास्क सैनिटाइजर एवं साबुन देकर सम्मानित किया था सफाई नायक अमित मंचन एवं अधिशासी अधिकारी ने गोपाल वर्मा द्वारा उठाए गए इस कदम की खुलकर तारीफ की थीं।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment