देश के स्वास्थ्य मंत्री कौन है ? क्या आप जानते है ? माफ कीजिएगा ! खुद को मैं भी अपडेट समझता हूँ लेकिन मुझे भी नही याद आ रहा है कि देश के स्वास्थ्य मंत्री कौन है ? अभी गूगल किया तो मुझे पता चला कि देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन है

आपको याद आ रहा है क्या कि मीडिया ने कभी यह जिक्र किया है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए डॉ हर्षवर्धन ने ताबड़तोड़ मीटिंग

कर रहे हैं? या देश भर के राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है या ऐसे ही कुछ और!........

आपको आश्चर्य होगा कि देश का एक बड़ा राज्य मध्यप्रदेश पिछले 20 दिनों से बिना स्वास्थ्य मंत्री के है यहाँ के स्वास्थ्य मंत्री सिंधिया जी

 के पाले में चले गए थे पिछले 20 दिनों से उनका कोई अता पता नही था मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य मंत्रालय बिना माई बाप के है? अधिकारी


क्या कर रहे हैं कहाँ पर है? कोई पूछने वाला नही है? कोई जवाबदेही नही है!...... यह हमारे मध्य प्रदेश का हाल है।  बाकी राज्यो का तो आप समझ ही सकते है।

देश का हाल तो उससे भी विचित्र है........ हर काम मे मोदी आगे है..... कल ही कोरोना वायरस के खतरे को इवेंट मानकर सेलिब्रेट

किया गया है....मोदी जी के लिए हर चीज इवेंट है ..........अभी आप मोदी जी पूछिए कि देश मे कितने डॉक्टरों ओर नर्सिंग स्टाफ को

कोरोना की प्रोटेक्टिव किट ओर N-95 मास्क बांटे गए हैं तो सिटपिटा के भाग जाएंगे आपके पीछे ट्रोल पड़ जाएंगे कि सवाल क्यों पूछ रहे हो? जयजयकार क्यो नही करते?......



हम जानते हैं कि यह वक्त राजनीति का नही है लेकिन सही सवाल पूछने तो पड़ेंगे न?, अगर देश का मीडिया सरकार की चाटने में भाट

चारणों को भी मात कर रहा हो तो सोशल मीडिया ही आगे आए .........

ध्यान दीजिए ये थाली पीटने ताली बजाने से मेडिकल कर्मियों का कोई भला नही होगा उन्हें सही प्रकार की प्रोटेक्टिव किट मिले, N

-95 जैसे मास्क की लगातार आपूर्ति हो यह सुनिश्चित करना होगा और इसके लिए जन दबाव बनाना होगा .......वो सुरक्षित रहेंगे तभी तो हम सुरक्षित रहेंगे........


सवाल करे आपके जीवन का सवाल है आप जिसे चुनकर भेजे हैं वो क्या कर रहे है।

कॉपी

प्रभाकर सिंह।

No comments:

Post a Comment