करोना वायरस से निपटने के लिए विधायक/सांसदों को आगे आना चाहिए विधायक मुख्यमंत्री राहत कोष में और सांसदों को प्रधानमंत्री राहतकोष मे तीन तीन माह का वेतन करे दान:सिकन्दर अली

देवबन्द(सहारनपुर)
सपा नेता सिकन्दर अली ने कहा कि आज देश दुनिया क्रोना वायरस से भयभीत है और गरीब अमीर सबके अंदर एक दहशत का माहौल


बना हुआ है वही आर्थिक तंगी से गुजर रहे गरीब मजदूर किसान परेशान है और जनप्रतिनिधि ऐसे हालात में कही गायब है जिस

जनता ने लोगो को अपनी वोट देकर विधायक सांसद बनाया व जनप्रतिनिधि होने का रुतबा दिया वो जनप्रतिनिधि आज कही कोसो

भी कही दिख नही रहे है आज जनता को उन जनप्रतिनिधियों की आवश्यकता के साथ साथ मास्क व सेनिटाइजर व लोक डाउन मे

रोज मर्रा की चीजों की जरूरत है और जनता ऐसे में टकटकी लगाए जनप्रतिनिधियों की तरफ आस भरी निगाहों से देख रही है लेकिन

जनप्रतिनिधि ऐसे में जनता को ढूंढे भी नही मिल रहे है।

         सपा नेता सिकन्दर अली ने कहा कि देश मे हजारो की संख्या मे विधायक पूर्व विधायक है और इसी तरह देश मे सांसद व पूर्व

सांसद भी हजारो की संख्या मे मौजूद है जो सरकार से वेतन व भत्ते ले रहे है और पूर्व सांसद व पूर्व विधायक पेंशन पा रहे है आज देश के

ऐसे हालात में विधायक/सांसद व पूर्व विधायक/पूर्व सांसद है जिन्हें अपने वेतन व पेंशन को तीन तीन माह के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष

व मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा देना चाहिए जिससे जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े और जनता को स्वास्थ्य चिकित्सा

व जरूरत की चीजें मिल सके देश मे फैली इस महामारी से निपटने के लिए देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है और ऐसे में

जनप्रतिनिधियों की बड़ी जिम्मेदारी है कि जिस जनता ने उसे अपने वोट से इस काबिल बनाया आज उस जनता के कल्याण के लिए उन्हें

अपने वेतन व पेंशन को तीन तीन माह के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा देना चाहिए उन्होंने सभी

रजनीतिक दलों के मुखियाओं से व्यक्तिगत आग्रह किया कि सभी दलों को अपने सांसद/विधायक व पर्व सांसद/पूर्व विधायको को

विहिप जारी करना चाहिए कि अपना तीन माह का वेतन पेंशन प्रधामनमंत्री/मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए जिससे जनता को ऐसे आड़े वक्त मे मदद मिल सके।

No comments:

Post a Comment