भीलवाड़ा, राजस्थान (भैरू सिंह राठौड़)। आसींद हुरड़ा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने अपने विधायक निधि से कोवीड 19 कोरोना
वायरस की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर विधायक निधि से 1 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। विधायक सांखला ने
कोरोना वायरस के तुरंत रोकथाम हेतु चिकित्सा मापदंड अनुसार 30 हजार के मास्क एवं 70 हजार के सेनेटाइजर क्रय करने की
अभिसंशा की। उक्त पत्र विधायक सांखला ने उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र मीणा को सौंपा। विधायक सांखला ने क्षेत्र के लोगों से
चिकित्सा विभाग के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की विधायक सांखला ने क्षेत्र के लोगों की
हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस लड़ाई को हम मिलकर लड़ेंगे हमें प्रशासन का साथ देना है।
*रिपोर्ट - भैरू सिंह राठौड़ भीलवाड़ा (राजस्थान) 09799988158*
No comments:
Post a Comment