अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन , व देश की सरकारें अपने अपने देश में इसको रोकने को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है हर देश ने एक दूसरे आने जाने वालो पर रोक लगा दी स्कूल , कॉलेज, यात्राएं , , सभाएं , भीड़ भाड़ वाले बाजारों धार्मिक स्थलों भी न जाने की
सलाह दे रही है कोरोना वायरस से बचने सर्दी जुखाम खांसी वाले व्यक्तियों से दूरी बनने उनसे हाथ न मिलाने की अपील कर रही है , हर धर्म के धर्म गुरु अपनी अपनी इबादत के गुरु मंत्र दे रहे हैं हर देश
खतरनाक कोरोना वायरस महामारी बीमारी से लडने का उपाय ढूंढ़ रहा है , मगर कोई सफलता अभी नजर नहीं आ रही , अतांकवाद से लड़ने के लिए एक से एक मिसाइलें हथियार है मगर कोरोना वायरस
के अतांक से लडने के लिए किसी देश के पास कोई मिसाइल नहीं इस वायरस के आतंक से सभी आतंकी जमीन में धराशाई हो गए अब सभी की नजरें कोरोना वायरस के आतंक से निपटने को
मिलकर एक बड़े स्तर पर मुहिम छेड़े है इस वायरस पर विश्व गुरु कहे जाने वाले भारत देश इसको कुछ हद तक रोकने मै सक्षम रहा है जिस पर भारत सरकार ने अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा की
देखभाल की जिम्मेदारी को ब खुभी निभाया और इस से मुक्ति के लिए स्वस्थ स्तर पर प्रशिक्षण खोज में अपना योगदान देते हुए स्वास्थ्य रिसर्च टीम को सक्रिय कर दिया और पल पल नजर रखे
हुए है सभी देश वासियों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं इस से कैसे लड़ कर निपटा जाए ये सावधानी बरतने की जरूरत है , जैसे कि सरकार व चिकत्सक बता रहे है सर्दी जुखाम खांसी होने पर तुरंत
स्वस्थ केंद्र या डॉ को दिखाएं , भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें बच्चों का विशेष ध्यान रखें गंदगी से दूर रखे हर घंटे में साबुन से हाथ धोएं , खट्टी , ठंडी चीजों का सेवन न करें , जब तक मौसम का ताप मान 25 डिग्री तक न हो हल्का गर्म पानी का स्तेमाल करें ,
रात को सोने से पहले गर्म पानी में नमक डाल कर गरारे कर कर सोएं
जब तक कोई औषधि बाजार में नहीं आ जाती एस वाइरस का सावधानी वर्तना ही प्रमुख इलाज है
सावधानी बरतना , स्वस्थ रहना
जय हिन्द जय भारत
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन, इन्कलाब जिंदाबाद , कोरोना मुर्दा बाद
No comments:
Post a Comment