ग्राम नांगल मे वातावरण शूध्दी के लिए एक विशाल हवन का आयोजन किया गया

छपरौली
! कोरोना वायरस से बचाव हेतू जहाँ दूनिया कहती है कि इसकी अभी कोई रोकथाम नही है वही वैदिक धर्म अनुयायी कहते है कि यदि प्रतिदिन हवन किया जाये तो हवन से उठने वाली सुगंध

वातावरण को शुद्ध तो करेगी ही साथ मे खतरनाक बैक्टीरिया वायरस जो वायुमंडल में होते हैं उनको भी ख़त्म करेगी! इसी सोच के साथ ग्राम नांगल की चौपाल मे विशाल हवन का आयोजन किया गया!

विशाल हवन के आयोजक मा. मोहन कुमार प्रबंधक मॉडर्न एजुकेशन एकेडमी नांगल व डॉ. नीरज कुमार चेयरमैन एंटीक्रप्शन सोशल ट्रस्ट अॉफ इंडिया रहे! गांव तुगाना से पधारे मा. सुदेश पाल आर्य साथ मे

मंत्रोचारण हेतू आयी कु. वाण आर्या, कु. राधिका आर्या, कु. सर्ष्टी आर्या, कु. निक्की आर्या, ने हवन का किया एवं भक्ति भजनो से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया! विशाल हवन मे आये गांव वरिष्ठ व

सम्मानित व्यक्ति मा. अलबेल सिंह ने कहा कि हवन मे आहूति छोडने से बिमारी तो दुर होती ही है यदि हम अपनी कुछ बुराईयो की भी हवन मे आहूति छोड दे तो जीवन ओर भी सुंदर हो जाता है! कोरोना

पर बोलते हुये कहा कि कोरोना वायरस हवा में विध्मान होता है व हवा के माध्यम से ही फैलता है ! गंदी हवा में यह ज्यादा सक्रिय होता है हवा मे यदि हवन की महक हो तो यह निष्क्रिय हो जाता है! इसी

लिए हवन को वैग्यानिको ने भी सही माना है! मा. महासिंह, रामनाथ प्रमुख, व ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने अपने विचार रखे! मा. मोहन कुमार ने कहा कि हमे संकल्प लेना होगा कि प्रतिदिन अपने अपने घर

 में हवन का आयोजन करे जरूरी नही कि हवन मंत्रोचारण से ही पूर्ण होता है यदि हमारा तन मन व हवन की सामग्री शूध्द है तो भी हवन पूर्ण होता है! इस विशाल हवन मे मुख्यतः मा. सुरेश शर्मा, मा. कालू शर्मा, राजपाल नेता, कवरपाल नेता, मा. मदन, सतेन्दर, मलूक, राकेश फौजी, मा. पिन्टु, आोमपाल, अर्जुन प्रधान, सतबीर दिलावर, लोकी भगत, सुशील, विरेन्द्र फौजी आदि गांव के सैंकडो लोग मोजुद रहे!

No comments:

Post a Comment