डी .एम, सी.एम , पी .एम के सभी आदेशों पर भारी शामली के लापरवाह जिला गन्ना अधिकारी

 ज्ञात हो कि जहां देश करो ना जैसी महामारी से  जूझ रहा है अधिकारियों कर्मचारियों डॉक्टर के पास किसानों मजदूर हर किसी

की सांसे रुकी हुई है ना जाने कब क्या देश में स्थिति उत्पन्न हो जाएं जिसी को देखते हुए हर कोई आज सचेत है और चिंतित भी हैं लेकिन

अफसोस की बात यह है कि 20 मार्च को भारतीय किसान मजदूर सेना द्वारा जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से मांग

की गई थी कि जनता कर्फ्यू के दौरान जनपद शामली की सभी चीनी चीनी मिलों को बंद किया जाए इस संबंध में जिला गन्ना अधिकारी

शामली के पास ऑनलाइन शिकायत लेकिन आज तक भी उक्त शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि उप चीनी मिलों में हर

वक्त लगभग 3000 के करीब कर्मचारी कार्य करते हैं जो कि अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं और लगभग सैकड़ों की संख्या में 1 मील में

किसान हर वक्त इकट्ठा रहते हैं जो कि सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों के विरुद्ध है और पूरे देश के लिए क्षेत्र की जनता के लिए यह

कहो कि एक बहुत बड़ी विकट समस्या को उत्पन्न कर देने के लिए काफी है लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी जिला गन्ना अधिकारी

को ऑनलाइन शिकायत नजर नहीं आई और ना ही पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को यह चीनी मिल की याद आई दुकानदार याद

आए हर कोई आ जाए कि सब को बंद करा दिया जाए पर यह चीनी मिल याद नहीं आए आज एक बार फिर ऑनलाइन के माध्यम से

जिला गन्ना अधिकारी मांग की गई कि जब तक  हालात नॉर्मल नहीं हो जाते तब तक जिले की तीनों चीनी मिल लो को बंद कराया जाए

लेकिन चीनी मिले बंद होगी या नहीं जिला गन्ना अधिकारी एक्शन लेंगे नहीं पुलिस प्रशासन को चीनी मिलों में भीड़ दिखाई देगी या नहीं

चीनी मिलों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा मिलेगी या नहीं चीनी मिल में गन्ना सफाई करने वाले किसानों की अभी कब तक

मिलो में आती रहेगी यह तो सब आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतनी बात साफ है कि निश्चित रूप से यह एक बड़ा रिक्स है जो कि

केवल एक लापरवाह जिला गन्ना अधिकारी की लापरवाही के चलते

सब हो रहा है और हम सब देख रहे हैं

No comments:

Post a Comment