चीनी मिल कर्मचारियों की समस्याओं को पर भी ध्यान दें सरकार-- रूपेंद्र कहालीर

भारतीय चीनी मिल्स कर्मचारी कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष  कहालीर ने आज चीनी मिल्स कर्मचारियों की समस्या को उठाते हुए आज चीनी

मिल्स कर्मचारी ऐसी परिस्थितियों में भी जा हर वक्त एक विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं मान सम्मान और

स्वाभिमान के साथ भी हर वक्त जीना मुहर हो रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश का चीनी मिल्स कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर आने के लिए किसी

ने  किसी  व सड़क पर किसी ना किसी वाहन का इस्तेमाल करता है यहां शासन प्रशासन अपने कर्तव्य का निर्वाह करते मिलते हैं और

 उनके और कर्मचारियों के बीच में कई बार मनमुटाव या रोक-टोक वाली स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे चीनी मिल कर्मचारियों के

स्वाभिमान को चोट पहुंचती है और बेइज्जत होना पड़ता है और इतना ही नहीं ड्यूटी पर भी हर वक्त कोरोना जैसे वायरस से ग्रस्त

होने का डर लगा रहता  है चीनी मिल में एक बहुत बड़ी तादाद में कर्मचारी कार्य करते हैं और सभी अलग-अलग क्षेत्रों से खेत के

अलग-अलग कोनों से आते हैं इतना ही नहीं चीनी मिल में किसान भी अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं और किसान कृषि का कार्य करने के

चलते विशेष साफ-सफाई का ध्यान भी नहीं रख पाते और यही समस्या चीनी मिल कर्मचारियों के सामने भी आती है क्या कर भी

कितनी सफाई की आज के समय में आवश्यकता है इतनी समय में सफाई नहीं रख पाते जितना ही नहीं रास्ते में आने आते वक्त भी

बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है या देश की सभी ऐसी संस्थाएं फैक्ट्री या कोई अन्य ऑफिस  जहां  बड़ी संख्या में

कर्मचारी काम करते हैं ऐसे सभी संस्थान बंद कर दिए गए हैं लेकिन यह समझ में नहीं आता कि आज सरकार हमारे साथ ऐसा सौतेला

व्यवहार क्यों कर रही है एक भी चीनी मिल्स प्रदेश का बंद नहीं किया गया सबसे ज्यादा डर या के कर्मचारी एवं किसानों को हर वक्त

सताता है कि कोई करो ना सके रात में हो जाए यदि ऐसा हुआ तो स्थिति इतनी विकट होगी कि जिस पर कंट्रोल करना असंभव होगा

क्योंकि एक बड़े क्षेत्र से से सभी कर्मचारियों किसान आते हैं और बीमारी बहुत बड़े क्षेत्र में एक साथ पहले भी इन्हीं सब समस्याओं को

लेकर कर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं श्रम आयुक्त को भारतीय चीनी मिल्स कर्मचारी कल्याण ट्रस्ट रजिस्टर्ड चीनी मिल्स कर्मचारियों की

इस उत्पन्न हुई समस्या से निश्चित रूप से अवगत कराएगी और कर्मचारियों के स्वाभिमान एवं वजूद के रक्षा के लिए प्रयास करेंगे तब

तक ड्यूटी पर लगे हमारे सभी पुलिस बंधुओं से अनुरोध है कि इस कर्मचारी का पता लगते ही उनको सम्मान दें एवं रास्ता दें क्योंकि मैं

भी ड्यूटी के चलते विवश हैं जिस तरह आप अपनी ड्यूटी कर रहे हैं उनको भी ड्यूटी करनी होगी अब देखना यह होगा कि क्या भारतीय

चीनी मिल्स कर्मचारी कल्याण ट्रस्ट की इस गुहार पर क्या कोई ध्यान देगा क्या चीनी मिल्स कर्मचारी कल्याण ट्रस्ट कर पाएगी चीनी मिल

कर्मचारियों के स्वाभिमान की रक्षा उनको  इसी तरह घुट घुट कर करनी होगी ड्यूटी या फिर देश के प्रधानमंत्री के आह्वान को तोड़ने के

लिए तोड़ने के लिए इसी तरह मजबूर होना होगा और समाज को एक बड़ी विपदा की तरफ धकेलने के डर से हर वक्त डर डर कर जीना होगा

No comments:

Post a Comment