शिकायत भेजकर शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी एवं कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।

शामली झिंझाना 7 जनवरी। सनातन जन सेवा संस्थान हरिद्वार के अध्यक्ष राम अवतार भारद्वाज ने कच्ची एवं जहरीली शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गृहमंत्री को लिखित शिकायत भेजकर शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी एवं कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। हरिद्वार में लगने वाले कुंभ के मध्यनजर भारद्वाज ने उत्तराखंड से सटे हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी पर भी रोक लगाने की मांग की है।
      सनातन जन सेवा संस्थान हरिद्वार के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार भारद्वाज ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि उत्तर प्रदेश के गाँव झबरेड़ा ( सहारनपुर ) एवं कमालपुर ( शामली ) आदि जगहों पर  अवैध शराब के पीने से बीते वर्ष  फरवरी 2019 में  सैकड़ों  जान चली गई थी।  जिसके बाद शासन प्रशासन नींद से जागा था।  लेकिन  अफसोस की बात है कि आज भी  कच्ची शराब की भट्टियां आबकारी विभाग को चिढ़ा रही है। और हरियाणा पंजाब से अवैध शराब की तस्करी का धंधा  जोरों पर है। जो शराब माफियाओं   एवं  भ्रष्ट  पुलिसकर्मियों की काली कमाई का  जरिया बना हुआ है। जबकि वर्ष 2020 में कुछ महीनों में ही हरिद्वार में महाकुम्भ मेला  आयोजित होने जा रहा है।  जिसके चलते  उन्होंने  शासन एवं प्रशासन से मांग की है कि  अवैध शराब के इस धंधे को को रोकने के लिए  सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है। जिससे शराब माफियाओं  एवं  मिलीभगत रखने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध समय रहते  कड़ी कार्रवाई  हो सके। क्योंकि  अभी भी  हरियाणा व पंजाब बॉर्डर  से सटे मार्गों पर  अवैध शराब की तस्करी पकड़े जाने से  यह स्पष्ट होता है कि  शराब माफिया  अभी भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं ।

No comments:

Post a Comment