कुढ़नी प्रखंड के अमरख गांव में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा सदस्य्ता ग्रहण अभियान चलाया गया



मुज़फ़्फ़रपुर।कुढ़नी प्रखंड के अमरख गांव में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा सदस्य्ता ग्रहण अभियान चलाया गया।अमरख पंचायत में विधानसभा के महासचिव मोहम्द गुलाम मुर्तुजा के अध्यक्षता में छितरौली पंचायत के पूर्ब सरपंच मोहम्द मैनुल हक अंसारी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।वही उन्होने कहा कि


बहन कुमारी मायावती की नीति और सिद्धान्तों   में आस्था रखते हुए सदस्यताग्रहण किए हैं।वही विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उनको पार्टी में स्वागत किये।इस मौके पर विधानसभा कोषाध्यक्ष लक्ष्मी देवी,निसारुल हक ,दिलीप कुमार,अब्दुल गफूर ,सहित अन्य कार्य कर्ता उपस्थित थे।     

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी के साथ सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment