परिवहन विभाग 11-17 जनवरी तक चला रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020,सड़क दुर्घटना में कमी लाने प्राथमिकता में से।

मुज़फ़्फ़रपुर,

परिवहन विभाग 11-17 जनवरी तक चला रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020,सड़क दुर्घटना में कमी लाने प्राथमिकता में से।

सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के ही आम वाहन चालक के साथ ही बड़े वाणिज्यिक वाहन चालकों को वाहन और सड़क को लेकर ही तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि बीते 6 महीनों से सड़क दुर्घटना में कमी लाया जाने के साथ और भी कमी लाने के प्राथमिकता को लेकर किया जा रहा है और मुज़फ़्फ़रपुर जिला में आज परिवहन विभाग के द्वारा इस संबंध में आम लोगो को इसको लेकर जागरूक करने के लिए अब जागरूकता रथ को जिला के ही विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया।बता दें कि इस जागरूकता रथ वाहन में यातायात नियमों से संबंधित प्रावधान और दुर्घटना से बचाने के उपाय और नियमो को दर्शाया गया है,यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जा जा कर लोगो को जागरूक करने की काम करेगी।     

मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment