सम्भागीय परिवहन कार्यालय सहारनपुर द्वारा आज सेन्ट आर0 सी0 कान्वेंट स्कूल शामली में 31वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी विधार्थियों को यातायात के नियमों से अवगत कराकर उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अर्न्तगत एक विचार गोष्ठी एवम् एक बाईक रैली का आयोजन किया गया

  कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अरविन्द संगल जी पूर्व चैयरमैन नगर पालिका द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा वर्तमान युग में मानव जीवन अत्यन्त भाग दौड़ वाला हो गया है, हर मानव का अपने गंतव्य पर पहुँचने की जल्दबाजी रहती है जिससे वह अपने वाहनों को तेज चलाकर अपने जीवन को खतरे में डाल रहे, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में निरन्तर वृद्धि हो रही है और मानव काल का ग्रास बन रहे है इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए
सभी नागरिको का कर्त्तव्य है कि वो यातायात के सभी नियमों का पालन करें। अपने वाहन को धीरे चलाये और वाहन चलाते समय सीट बैल्ट और हैल्मेट आदि का प्रयोग करें और स्कूटर व बाइक पर दो से ज्यादा लोग सवारी न करें और गलत साइड़ में अपने वाहन को न चलाये। इसके
अतिरिक्त आजकल अभिभावक अपने छोटे-छोटे बच्चों को स्कूटी व बाइक चलाने के लिए दे देते है, यह अत्यन्त गलत है। अभिभावको का कर्त्तव्य है कि वो अपने बच्चों को नाबालिक अवस्था में वाहन न चलाने द,ें जिससे कि उनके बच्चों का जीवन सुरक्षित रहे और किसी अप्रिय घटना का शिकार न हो, टै्रफिक नियमों का पालन करने से मानव अपने जीवन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दूसरों के जीवन की सुरक्षा करने में भी सहायक होता है। अतः देश के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनायें।
श्रीमति मीनू संगल जी ने विधार्थियों का यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए विधार्थियों को कहा कि हम सभी को यातायात सम्बन्धी नियमों का पालन करना चाहिए और यदि हमारे अभिभावक बिना हैल्मेट वाहन चलाते है, तो उन्हें हैल्मेट लगाने के लिए कहना चाहिए और कार चलाते समय सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि कई बार अभिभावक भी टै्रफिक नियमों का पालन करने से बचते है। और जल्दबाजी में बिना हैल्मेट व सीट बेल्ट के वाहन तेज चलाकर अपने जीवन को खतरे में डालते है। यह गलत है। हम सभी को दृढ़तापूर्वक टै्रफिक के नियमों का पालन करना चाहिए।
         कार्यक्रम के दूसरे चरण में एक बाईक रैली का अयोजन जन-जन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया जिसमें अनेंको महिला/पुरूषों ने भाग लिया, आज की रैली विशेष बात यह थी की बाईक चलाने वाले सभी महिला/पुरूषों ने हैल्मेट लगाकर पूर्ण रूप से नियमों का पालन कर रहें थे।
       कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के एन पाण्डेय यात्रीकर अधिकारी सहारनपुर द्वारा की गई एवम विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेश यादव आर0 आई0 मुज़फ्फरनगर एवम आर0 पी0 एस0 मलिक, अरविन्द शर्मा, विशाल तायल, नरेश पंत, अजय गोयल, मनोज मेनवाल, अरविन्द चौधरी, आलोक भारद्वाज कुलदीप, शेखर कपूर, अंकित मित्तल, राजीव संगल, दीपक चौधरी, हरिओम वत्स, अनिमेष देशवाल, मनीष चौधरी, अंकुर चौधरी, विवेक सक्सेना, रवि कुमार, हर्षित मित्तल, वसिस निर्वाल, जय प्रकाश जी उपस्थित रहें एवं कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीश अग्रवाल द्वारा किया गया, इसके अतिरिक्त नगर के सभी नागरिकों को टै्रफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरणा देने के लिए एक विशाल बाइक रैली का आयोजन भी किया गया जो सेन्ट आर0 सी0 कान्वेंट स्कूल से चलकर नगर के विभिन्न भागों से होती हुई वापिस सेन्ट आर0 सी0 कान्वेंट स्कूल में समाप्त हुई।

No comments:

Post a Comment