हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करने तथा हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करने के उद्देश्य से विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी के अवसर पर नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया

सग़ीर ए ख़ाकसार
काठमाण्डू ।हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करने तथा हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करने के उद्देश्य से विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी  के अवसर पर  नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन विभिन्न चरणों मे 12 जनवरी तक चलेगा।
      सम्मेलन का आयोजन हिंदी मंच नेपाल दुआरा किया गया है।जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना है।मंच के अध्यक्ष मंगल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन में नेपाल ,भारत के अलावा अन्य कई देशों के प्रतिनधि हिस्सा लेंगे।मंच के उपाध्यक्ष दिग्विजय मिश्रा ने बताया कि विश्व हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है।सबसे पहले 10 जनवरी 1975 को भारत के नागपुर में विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था।इसके बाद 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने  विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी।।

No comments:

Post a Comment