क्रांतिकारी संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की ओर से दिनांक 26 दिसंबर को जिला फिरोजाबाद के टूंडला नगर में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में बड़ी श्रद्धा के साथ जलिया वाले बाग के नायक शहीद क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की जयंती मनाई जयंती पर संस्था की ओर से गरीबों को वस्त्र वितरण किए गए श्री बेदी ने कहा बड़े दुख का विषय है
जिन लोगों ने देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया आज देश वासी उन्हें भूलते जा रहे हैं राजनेताओं की जयंती ऊपर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा दिए जाते हैं और क्रांतिकारियों की जयंती यों को नजरअंदाज कर दिया जाता है
पूरे जिले में मात्र संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन ने ही सरदार उधम सिंह की जयंती मनाई किसी संस्था यह किसी पार्टी की ओर से कहीं कोई प्रोग्राम नहीं हुआ क्रांतिकारियों को भी लोग धर्म और जाति देखकर मनाने लगे हैं क्योंकि देश में कुछ प्रचलन इस प्रकार चल पड़ा है
जिससे इतिहास के प्रति लोगों में जागरूकता बड़े और देशभक्त की भावना पैदा हो
समस्त पदाधिकारी गण श्री देवेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रमेश पाराशर प्रदेश महासचिव श्री संजय पाल राष्ट्रीय सह प्रभारी श्री प्रमोद कुमार बॉबी आगरा मंडल महासचिव डॉ श्री सुनील कुमार सिंह चौहान श्री विकल्प शर्मा श्री बिंदू शर्मा श्री नीटू पनवाड़ी गुरूलीन कौर श्री रहीस पाल नगर सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार आदि
No comments:
Post a Comment