पचपेड़वा,बलरामपुर।
स्थानीय जे एस आई स्कूल में गांधी जयन्ती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम धाम से मनायी गयी।स्कूल के प्रबंधक/पत्रकार सगीर ए ख़ाकसार ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए सगीर ए ख़ाकसार ने कहा कि मजबूरी नहीं मज़बूती का दूसरा नाम गांधी है।ख़ाकसार ने शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी सादगी की प्रतिमूति थे।अफसोस ,आज गांधी और शास्त्री जैसे व्यक्तित्वों का समाज के हर क्षेत्र में अभाव है।उन्होंने कहा कि गांधी पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय है।आज जब दुनिया हिंसा का बोलबाला है गांधी और उनके विचार और प्रासंगिक हो जाते हैं।
वरिष्ठ अध्यापक रवि श्रीवास्तव, श्रीमती अनुराधा गंगवार,किशन श्रीवास्तव, किशोर श्रीवास्तव,आदि ने भी अपने विचार रखे।बच्चों ने भी गांधी जी को याद किया और अपने उद्गार व्यक्त किये।इस मौके पर नईम खान,पीसी शुक्ला, साजिदा खान,निशा सिद्दीकी,अंजुम,शमा,ताहिरा खान, मौलाना सईदुल कादरी,तिलक राम,मुन्नी देवी,अलका श्रीवास्तव,महजबीन सिद्दीकी, आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
स्थानीय जे एस आई स्कूल में गांधी जयन्ती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम धाम से मनायी गयी।स्कूल के प्रबंधक/पत्रकार सगीर ए ख़ाकसार ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए सगीर ए ख़ाकसार ने कहा कि मजबूरी नहीं मज़बूती का दूसरा नाम गांधी है।ख़ाकसार ने शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी सादगी की प्रतिमूति थे।अफसोस ,आज गांधी और शास्त्री जैसे व्यक्तित्वों का समाज के हर क्षेत्र में अभाव है।उन्होंने कहा कि गांधी पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय है।आज जब दुनिया हिंसा का बोलबाला है गांधी और उनके विचार और प्रासंगिक हो जाते हैं।
वरिष्ठ अध्यापक रवि श्रीवास्तव, श्रीमती अनुराधा गंगवार,किशन श्रीवास्तव, किशोर श्रीवास्तव,आदि ने भी अपने विचार रखे।बच्चों ने भी गांधी जी को याद किया और अपने उद्गार व्यक्त किये।इस मौके पर नईम खान,पीसी शुक्ला, साजिदा खान,निशा सिद्दीकी,अंजुम,शमा,ताहिरा खान, मौलाना सईदुल कादरी,तिलक राम,मुन्नी देवी,अलका श्रीवास्तव,महजबीन सिद्दीकी, आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment