नेशनल सिटिज़न रजिस्टर वाला मामला केवल राजनैतिक मुद्दा है बीजेपी चुनाव को ध्यान में रखकर केवल वोटों का धुर्वीकरण करना चाहती है डॉ0 मानचंद खंडेला

Dr. Khandela

 मेरा यह मानना है की नेशनल सिटीजन रजिस्टर वाला मामला केवल राजनीतिक है बीजेपी वास्तव में करना कुछ नहीं चाहती है चुनाव को ध्यान में रखकर केवल वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है


      अगर उसमें कुछ दम होता तो आप यह सोचे कि

---- सरकार के अनुसार भारत में 40000 रोहिंग्या मुसलमान हैं क्या उसमें से 10 ऐसे मुसलमानों को देश के बाहर निकाला? नहीं निकाला 


----केंद्रीय सरकार कहती है करोड़ों की संख्या में बांग्लादेशी भारत में अवैध प्रवासी हैं उनमें से किसी को भी निकाला नहीं निकाला

---- बीजेपी कहती रहती थी कि कश्मीर में से कश्मीरी पंडितों को निकाल दिया उसको हम उन्हें कश्मीर में बसा कर दम लेंगे पिछले 5 वर्ष में एक भी कश्मीरी पंडित को कश्मीर में बसाया नहीं बसाया

   ----- बल्कि 5 अगस्त को धारा 370 35a को विलोपित करने की जो बात कही गई उसके बाद तो सारे के सारे गैर कश्मीरी कश्मीर से बाहर आ गए बल्कि उनको बाहर आने के लिए कह दिया गया  केंद्रीय सरकार के द्वारा

---यह उपलब्धि है केंद्र सरकार की इस इसी प्रकार जो बर्फानी बाबा की यात्रा आजादी के बाद से हो रही थी उसमें किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हुआ इस सरकार के जमाने में उसको बीच में रोकना पड़ा

----और जो भी श्रद्धालु थे उनसे कहा गया कि वह कश्मीर छोड़ कर आ जाएं

      अभी भी अगर कोई यह समझता है कि वर्तमान केंद्र सरकार कुछ भी करने के लिए कहती है ऐसा नहीं है

     वह केवल राजनीति करने के लिए कहती है करेगी कुछ नहीं
    क्योंकि इनमें प्राय सभी लोग डरपोक हैं विद्वेष फैलाने वाले हैं समाज को बांटने वाले हैं देश का अहित करने वाले हैं अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले हैं

     ऐसे डरपोक लोगों से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है

      इसलिए इतना आतुर होने का भयभीत होने का और  विचलित दिमाग करने का कोई जरूरत नहीं है

No comments:

Post a Comment