शामली। कड़ाके की ठंड के बीच मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसंबर 2025 को दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल, बुढ़ाना रोड, शामली में जरूरतमंदों के लिए गर्म रजाइयों का विशाल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में असहाय, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को गर्म रजाइयां वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , चेयरमेन नगर पालिका परिषद शामली रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन डॉ. जगसोरण शर्मा (रीज़न चेयरमैन) एवं लायन अतुल मित्तल (जोन चेयरमैन) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन रजत अग्रवाल (अध्यक्ष) ने की, जबकि सफल संचालन लायन नीरज गर्ग (सचिव) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सचिन गोयल (कोषाध्यक्ष) की भी सराहनीय भूमिका रही।
इस सेवा कार्यक्रम के संयोजक लायन पवन संगल एवं लायन सुशील श्रीवास्तव रहे, जिनके कुशल संयोजन में कार्यक्रम सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंच से वक्ताओं ने कहा कि लायंस क्लब का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है और इस प्रकार के सेवा कार्य उसी संकल्प का हिस्सा हैं।
कार्यक्रम में लायन राजेश तायल, लायन रजनीश अग्रवाल, लायन संजीव संगल, लायन भूपेंद्र मालिक, लायन सोमेश गर्ग, लायन अनिल गर्ग, लायन पंकज गुप्ता, लायन राकेश जैन, लायन चंचल जैन, लायन अभिनव कांबोज सहित अनेक लायन साथी उपस्थित रहे और सभी ने सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई।
क्लब पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि यह सेवा कार्यक्रम क्लब के वरिष्ठ दिवंगत साथियों स्वर्गीय लायन राजीव गोयल, स्वर्गीय लायन दुष्यंत त्यागी, स्वर्गीय लायन अंजलि तायल एवं स्वर्गीय लायन अनुज गौतम की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के माध्यम से उनके सेवा भाव, सामाजिक सरोकार और मानव कल्याण के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया।
रजाई वितरण पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने लायंस क्लब शामली दोआब का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भीषण ठंड में रजाइयां उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और समाज सेवा की एक मजबूत मिसाल छोड़ गया।
“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट।
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment