अधिक कोहरे से शीतलहर तेज, ठिठुरन बढ़ी—जनजीवन पर साफ दिखा असर

बिडौली/झिंझाना (शामली)। झिंझाना क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में घने कोहरे ने शीतलहर का प्रकोप और तेज कर दिया है। लगातार बढ़ती ठंड के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि दिन के समय भी लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग घरों के भीतर रजाई ओढ़े बैठे नजर आए, जबकि युवा वर्ग भी कंबल और चादर लपेटकर सड़कों पर निकलता दिखा।

कोहरे का असर यातायात पर भी स्पष्ट दिखाई दिया। दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते रहे। कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीते कुछ दिनों से हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही थी, लेकिन बृहस्पतिवार की सुबह अचानक घने कोहरे और धुंध ने ठंड को फिर से तीखा बना दिया।

ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर का असर और अधिक गंभीर रहा। खुले इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड महसूस की गई। दोपहर करीब एक बजे हल्की धूप जरूर निकली, जिससे कुछ समय के लिए राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते फिर से कोहरा छा गया और ठिठुरन बढ़ गई। ठंड के चलते आमजन दिन में भी गर्म कपड़ों और कंबलों का सहारा लेते नजर आए। कुछ स्थानों पर पाले का असर भी देखा गया, जिससे फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

मौसम जानकारों के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी पड़ रहा है। आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है, जिससे शीतलहर का प्रकोप और तेज होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी जा रही है।

“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
बिडौली/झिंझाना, जनपद से पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट।

#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment