लक्सर (हरिद्वार, उत्तराखण्ड)। उत्तराखण्ड में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रुड़की कारागार से अदालत में पेशी के लिए लक्सर ले जाए जा रहे कुख्यात बदमाश विनय त्यागी पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें बदमाश विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी भी गोलियों की चपेट में आ गए।
घटना लक्सर क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलियों की बौछार से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
फायरिंग में घायल हुए बदमाश को दो गोलियां लगी हैं, जबकि दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बदमाश की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
बताया गया है कि पुलिस टीम मेरठ निवासी बदमाश विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर स्थित अदालत में पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से पुलिस वाहन को निशाना बनाया। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिलेभर में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। संभावित फरारी मार्गों और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस टीमें तैनात कर दी गई हैं। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हमला पूरी तरह सुनियोजित प्रतीत होता है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश को छुड़ाने या रास्ते से हटाने की साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। साथ ही पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की भी गहन समीक्षा की जा रही है।
यह घटना न केवल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को भी उजागर करती है। दिनदहाड़े अदालत पेशी के दौरान इस तरह की फायरिंग ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “समझो भारत” के लिए
हरिद्वार, उत्तराखण्ड से
पत्रकार: तसलीम अहमद की विशेष रिपोर्ट
#samjhobharat
🌐 www.samjhobharat.com
📞 8010884848
No comments:
Post a Comment