प्रथमिक पाठशाला शामली शामला में धूम धाम से मनाई गई गांधी जयंती
प्लास्टिक बैग वे पोलोथिन का बहिष्कार कर मनाई गाँधी जयंती।

रिपोर्ट- कासिम अली, जनपद- शामली
जनपद शामली के ऊन ब्लॉक में स्थित ग्राम शामली शामला के प्राथमिक पाठशाला में गांधी जयंती बड़े धूम धाम वे हर्सोल्लाश के साथ मनाई गई , प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री कटार सिंह जी ने बच्चों को गांधी जी के उपदेशों की याद दिलाई ओर हमेशा सच्चाई और अच्छाई की राह पर चलने को कहा

,प्रधानाचार्य कटार सिंह जी ने बच्चों को साफ सफाई पर धियान देने को कहा, साथ ही प्रधानाचार्य जी ने प्लास्टिक बेग वे पोलोथिन की कड़ी निंदा की ,ओर बच्चो से भविष्य में पोलोथिन से बने बेग न प्रयोग करने को कहा। प्रधानाचार्य जी ने पोलोथिन से होने वाले नुकसान से बच्चों को अवगत कराते हुवे कहा कि पोलोथिन से बने बेगो को हम इस्तेमाल करने के बाद फेक देते है जो कि बड़े नुकसान दायक होते है जो आसानी से समाप्त नही हो पाती, ओर आवारा घूमने वाले जानवर /पशु उनको कहा लेते है ओर वो उनको पचा नही पाते। जिससे पशु बीमार पड़ जाते है , या फिर वो पोलोथिन अगर फूंकी जाए तो उससे काफी प्रदूषण फैलता है। प्रोग्राम में प्रधानाचार्य कटार सिह जी शिक्षा मित्र कृष्पाल जी वे सीमा जी मौजूद रही।
प्लास्टिक बैग वे पोलोथिन का बहिष्कार कर मनाई गाँधी जयंती।

रिपोर्ट- कासिम अली, जनपद- शामली
जनपद शामली के ऊन ब्लॉक में स्थित ग्राम शामली शामला के प्राथमिक पाठशाला में गांधी जयंती बड़े धूम धाम वे हर्सोल्लाश के साथ मनाई गई , प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री कटार सिंह जी ने बच्चों को गांधी जी के उपदेशों की याद दिलाई ओर हमेशा सच्चाई और अच्छाई की राह पर चलने को कहा

,प्रधानाचार्य कटार सिंह जी ने बच्चों को साफ सफाई पर धियान देने को कहा, साथ ही प्रधानाचार्य जी ने प्लास्टिक बेग वे पोलोथिन की कड़ी निंदा की ,ओर बच्चो से भविष्य में पोलोथिन से बने बेग न प्रयोग करने को कहा। प्रधानाचार्य जी ने पोलोथिन से होने वाले नुकसान से बच्चों को अवगत कराते हुवे कहा कि पोलोथिन से बने बेगो को हम इस्तेमाल करने के बाद फेक देते है जो कि बड़े नुकसान दायक होते है जो आसानी से समाप्त नही हो पाती, ओर आवारा घूमने वाले जानवर /पशु उनको कहा लेते है ओर वो उनको पचा नही पाते। जिससे पशु बीमार पड़ जाते है , या फिर वो पोलोथिन अगर फूंकी जाए तो उससे काफी प्रदूषण फैलता है। प्रोग्राम में प्रधानाचार्य कटार सिह जी शिक्षा मित्र कृष्पाल जी वे सीमा जी मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment