झिंझाना 19 अक्टूबर । एसडीएम ऊन ने कस्बे में दौरा कर अपनी दुकान के बाहर गंदगी फैलाने वाले मिष्ठान विक्रेताओं से साडे ₹8500 / जुर्माना वसूल कर उन्हें पुनः सड़क पर अतिक्रमण करने एवं गंदगी फैलाने के लिए सख्त चेतावनी भी दी।
एसडीएम गौरव ने आज शनिवार को शाम नगर पंचायत झिंझाना के अधिशासी अधिकारी योगेंद्र , सफाई नायक अमित मंचन आदि टीम के साथ बस स्टैंड एवं मुख्य बाजार में दौरा कर जूस विक्रेता बाटी से गंदगी फैलाने , कपड़ा विक्रेता के बाहर नाली में पड़ी पन्नियों को लेकर सर्वेश उर्फ मिंटू से ,
मिष्ठान विक्रेता रामअवतार उर्फ रामू , बस अड्डे पर मिष्ठान विक्रेता अशोक शर्मा , सीताराम शर्मा , राजपाल सिंह आदि से लगभग साडे आठ हजार का नगद जुर्माना वसूली कर भविष्य में उन्हें अतिक्रमण न करने एवं गंदगी न फैलाने के लिए सख्त चेतावनी दी । एसडीएम की इस कार्रवाई से कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।
प्रेम चन्द वर्मा
एसडीएम गौरव ने आज शनिवार को शाम नगर पंचायत झिंझाना के अधिशासी अधिकारी योगेंद्र , सफाई नायक अमित मंचन आदि टीम के साथ बस स्टैंड एवं मुख्य बाजार में दौरा कर जूस विक्रेता बाटी से गंदगी फैलाने , कपड़ा विक्रेता के बाहर नाली में पड़ी पन्नियों को लेकर सर्वेश उर्फ मिंटू से ,
मिष्ठान विक्रेता रामअवतार उर्फ रामू , बस अड्डे पर मिष्ठान विक्रेता अशोक शर्मा , सीताराम शर्मा , राजपाल सिंह आदि से लगभग साडे आठ हजार का नगद जुर्माना वसूली कर भविष्य में उन्हें अतिक्रमण न करने एवं गंदगी न फैलाने के लिए सख्त चेतावनी दी । एसडीएम की इस कार्रवाई से कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment