कहते है पाकिस्तान भीख मांग रहा मै कहता हूँ वो चाहे गोबर मांगे इससे तुम्हें क्या : डॉ0 रामनिवास

कहते है पाकिस्तान भीख मांग रहा मै कहता हूँ वो चाहे गोबर मांगे इससे तुम्हें क्या।

1-तुम बताओ भुखमरी मे तीन पायदान कैसे फिसले?

2-नोट बंदी से आतंकी फंडिंग खत्म हुई तो 'पुलवामा,उरी,पठानकोट,गुरूदासपुर, हमले कैसे हुए।

3-जीएसटी से टैक्स पेयर बढे तो जीडीपी निचले स्तर पर क्यों गई।

4-अगर देश से भ्रष्टाचार खतम हुआ है तो। देश की नवरत्न, महारत्न,कम्पनी ,स्टेशन,एअरपोर्ट,प्राचीन इमारतों को पूँजीपतियो को क्यों बेची जा रही।
सरकार के पास इनके संचालन तक की छमता नही है।

5-चीन युद्ध,पाकिस्तान युद्ध,बाग्लादेश व पाकिस्तान युद्ध,कारगिल, युद्ध के बाद भी 70 सालों मे कभी आरबीआई का रिजर्व पैसा नही
निकाला गया ।यानी हालात युद्ध से भी बदतर हैं।

6-अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठीक है तो बैंको का विलय क्यों हो रहा है।

सरकार आपसे होती है।आप सरकार से नही।
सरकार से सवाल करना आपका अधिकार व मजबूत लोकतंत्र की निशानी है।भक्त नही जागरूक बनिए, और हा सवाल हमेशा पावर मे बैठे वयक्ति से किया जाता है। नेहरु जी से नही ।
जय हिंद 🇮🇳

No comments:

Post a Comment