शामली के एमएस फार्म में जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए जाट रेजिमेंट की मार्शल यूनिट के सैनिकों का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत कर उनको मिले टास्क में सफल होने के लिए शुभाशीष दिया गया। मिलिट्री की अट्ठारह जाट बटालियन के भूतपूर्व सैनिक अमित पावटीखुर्द , संजीव कुमार लिलोन , सत्येंद्र बहावड़ी , रतन सिंह लुहारी ( बडौत ) आदि के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मार्शल यूनिट के सैनिकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर उन्हें जम्मू कश्मीर के लिए रवाना किया गया

शामली के एमएस फार्म में जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए जाट रेजिमेंट की मार्शल 
यूनिट के सैनिकों का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत कर उनको मिले टास्क में सफल होने के लिए शुभाशीष दिया गया
मिलिट्री की अट्ठारह जाट बटालियन के भूतपूर्व सैनिक अमित पावटीखुर्द , संजीव कुमार लिलोन , सत्येंद्र बहावड़ी , रतन सिंह लुहारी ( बडौत ) आदि के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मार्शल यूनिट 
के सैनिकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर उन्हें जम्मू कश्मीर के लिए रवाना किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मार्शल यूनिट के मुख्य अधिकारियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह भी देकर सम्मानित किया गया।
     गौरतलब हो कि विशेष टास्क को लेकर मार्शल आर्ट 18 जाट रेजीमेंट को मंगलवार को मेरठ से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना किया गया।
गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ निकले रणबांकुरे का जनपद शामली में करनाल हाईवे पर स्थित एम एस फार्म में प्रथम ठहराव हुआ ।
जहां पर गर्मजोशी के साथ सैनिकों का जोरदार स्वागत किया गया। इसी रेजिमेंट के भूतपूर्व लगभग 70 सैनिकों ने उपस्थित होकर मार्शल यूनिट के सैनिकों को अपने कार्य में भारी सफलता के लिए आशीर्वाद भी दिया।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment