रामलीला के मंच से पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी को अल्लाह मौहम्मद नाम का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया



पिछले साल रामलीला के मंच से फ़ारुकी को कुरान भेंट की गई थी


        पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी की सेकुलर छवि ओर हर धर्म के कामो में खुलकर सहयोग करने तथा इस बार पुरकाजी में आयोजित ऐतिहासिक  रामलीला में बेहतरीन व्यवस्था कराने को लेकर रामलीला कमेटी ने रामलीला के मंच से अल्लाह और मौहम्मद के नाम का पुरुस्कार देकर रामलीला को ओर ऐतिहासिक बना दिया है पुरुस्कार ग्रहण करके ज़हीर फ़ारुकी ने कहा कि रामलीला कमेटी ने मुझे दुनिया की सबसे कीमती और प्यारी चीज़ उपहार में दी है उन्होंने कहा कि दुनिया को बनाने और चलाने वाली सिर्फ एक ही ताकत है जिसे हम अल्लाह और भगवान के नाम से पुकारते है। रामलीला समापन में मौजूद सैकड़ो पुरुषों और मर्दों ने तालियां बजाकर पुरकाजी की रामलीला को ओर ऐतिहासिक बना दिया पिछली बार भी ज़हीर फ़ारुकी।को रामलीला के मंच से कुरआन भेंट करके हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की बेहतरीन मिसाल पेश की गई थी ज़हीर फ़ारुकी का चरित्र कुछ ऐसा ही है कि हर धर्म का आदमी उन्हें चाहने लगता है आज भी ऐसा ही हुआ

No comments:

Post a Comment