नवरात्रि के बाद हर साल की तरह इस साल भी पुरे गुजरात के सबसे बड़े लगातार (48) अड़तालीसवे साल में
रामलीला और रावण दहन के कार्यक्रम उत्तर गुजरात नाटक कमेटी और शहर के वरिष्ठ अधिकारियो ने मिलकर खूबसूरत आयोजन वडोदरा शहर में किया गया जिसमें
*समझो भारत* मीडिया की *सब एडिटर*
*श्रीमती शहनाज शेख* को आमंत्रित कर स्टेज पर सम्मानित किया गया और
रामलीला के पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया
जिसमे बुराई पे अच्छाई की जीत का बहुत ही सुंदर संदेश शहर की जनता मे पहुँचाया गया ।
इस विशाल एवं भव्य कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उ अनुपम झा पुलिस कमिश्नर, सेशन डिस्ट्रिक्ट जज पाठक जी व कलेक्टर श्रीमती शालिनी अग्रवाल उपस्थित रही इनके अलावा ए0के0 मिश्रा ( सैकेट्री) शशिकान्त मिश्रा (डायरेक्टर) आदि उपस्थित रहे इस मौके पर शहर की पुलिस द्वारा शानदार व्यवस्था बनाये रखी
रामलीला और रावण दहन के कार्यक्रम उत्तर गुजरात नाटक कमेटी और शहर के वरिष्ठ अधिकारियो ने मिलकर खूबसूरत आयोजन वडोदरा शहर में किया गया जिसमें
*समझो भारत* मीडिया की *सब एडिटर*
*श्रीमती शहनाज शेख* को आमंत्रित कर स्टेज पर सम्मानित किया गया और
रामलीला के पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया
जिसमे बुराई पे अच्छाई की जीत का बहुत ही सुंदर संदेश शहर की जनता मे पहुँचाया गया ।
इस विशाल एवं भव्य कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उ अनुपम झा पुलिस कमिश्नर, सेशन डिस्ट्रिक्ट जज पाठक जी व कलेक्टर श्रीमती शालिनी अग्रवाल उपस्थित रही इनके अलावा ए0के0 मिश्रा ( सैकेट्री) शशिकान्त मिश्रा (डायरेक्टर) आदि उपस्थित रहे इस मौके पर शहर की पुलिस द्वारा शानदार व्यवस्था बनाये रखी
No comments:
Post a Comment