भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन (रजि0) संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीर आलम के ससुर व मुल्तानी बिरादरी में हरदिल अज़ीज़ जनाब मौ0 यामीन ( 74 वर्षीय ) के निधन से छायी शोक की लहर। सुपुर्द ए खाक करने जनाजे में भारी जनसमुदाय के साथ मीडिया बंधुओं एवं नेता भी शामिल हुए

मुजफ्फरनगर / शामली। भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन (रजि0) संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीर आलम के ससुर व मुल्तानी बिरादरी में हरदिल अज़ीज़  जनाब मौ0 यामीन ( 74 वर्षीय ) के निधन से छायी शोक की लहर। सुपुर्द ए खाक करने जनाजे में भारी जनसमुदाय के साथ मीडिया बंधुओं एवं नेता भी शामिल हुए।
        कस्बा चरथावल के मूल निवासी एवं मरहूम जनाब नूरबख्श के इकलौते पुत्र जनाब मौहमद यामीन ( 74 वर्षीय ) बचपन से ही मेहनतकश , ईमानदार , कृतव्य निष्ठ थे। कुशल कारीगरी के चलते अल्पायु मे ही मुजफ्फरनगर के रूडकी रोड पर कृषि यंत्र बनाने का कारख़ाना शुरू कर दिया था ।‌ जिसका नाम डीलक्स मैकेनिकल वर्क्स रखा‌ गया था ।‌ मुल्तानी समाज के चेयरमैन जनाब यामीन को सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया । उनके जनाजे में मीडिया बंधु नेता एवं बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

      जनाब के द्वारा बनाए गए कृषि यंत्रों व कोल्हू , क्रेशरों ने उत्तर प्रदेश ही नहीं अपने पड़ोसी प्रदेशों में इन्होंने एक पहचान बनाई । जिसके के कारण इनका नाम दूर दूर तक कई प्रदेशों मे  हो गया था । हर दिल अजीज जनाब ने डीलक्स मैकेनिकल कारखाने की स्थापना के बाद 1970 - 80 के दशक मे बुलन्दियों को छू लिया । बड़े बड़े उधोगपतियों,  राजनीतिको और समाजसेवियों में शुमार इस शख्सियत ने अपनी सादगी से बिरादरी में अपनी एक अलग पहचान बनाई । जीवन में मधुरता एवं सादगी के चलते जरा सा भी गरूर / घमंड जनाब यामीन साहब की आदतों पर हावी नहीं हो सका।
        लंबे समय से बीमारी से संघर्षरत जनाब मौ0 यामीन साहब 18 अक्टूबर की रात्रि को परिजनों एवं दुनिया से रुखसत हो  गए जनाब अपने पीछे 3 बेटे क्रमश शमीम अहमद,नसीम अहमद,शकील अहमद व 3 बेटिया क्रमशः समर जहाँ (इरशाद अहमद ) मुसर्रत जहाँ ( नफीस अहमद ) रेशमा ज़मीर *( ज़मीर आलम  - शामली )* सहित पोते,पोतियों,नाते,नातियों को रोता बिलखता छोड़ गये है । आज दिनांक 19 अकटुबर दोपहर बाद मुजफ्फरनगर मे ही उनको सुपुर्देखाक कर दिया गया ।‌ मुल्तानी समाज " ने एक ऐसे कोहिनूर हीरा खो दिया जिसकी भरपाई कर पाना बहुत ही मुश्किल है। मुल्तानी समाज के चैयरमेन व भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन (रजि0) संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम के ससुर मौ0 यामीन साहब की मौत की खबर सुनकर जो जहाँ पर भी थे वो सब डीलक्स की और दौड़ पड़े । मीडिया जगत में जगह-जगह शोक सभाओं का दौर जारी है।



रिपोर्ट प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment