चेहल्लुम का जुलूस मुबारकपुर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण अकीदत व गम माहौल में मनाया गया

जुलूस में सीओ सदर मोहम्मद अकमल खा के कुशल नेतृत्व में  थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी कमलनयन दुबे सहित  नायब एसओ डीके सिंह  व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों व पीएसी के जवान तैनात रहे



मुबारकपुर आजमगढ़ बड़े ही अकीदत व गमगीन माहौल में मनाया गया चेहल्लुम हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम के मौके पर सोमवार की दोपहर मुबारकपुर में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच अलम और ताजियों का जुलूस निकला इस दौरान ताजिया दारों  द्वारा या अली या हुसैन के नारों से समूचा वातावरण गूंज उठा चेहल्लुम अलम के जुलूस का आगाज शाहमोहम्मद पुर इमामबाड़ा चौक से दोपहर मौलाना की तकरीर से हुआ तकरीर के दौरान इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की बहन जेनब जेनब 
की मज़लूमियत बयान करते हुए हज़रत  इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत के बाद जिस तरह से  उन्होंने जुल्म का सामना किया छोटे-छोटे बच्चों की रक्षा की और जब  कैद से आजादी मिली तो सबसे पहले अपने भाई का मातम कर के चेहल्लुम मनाया आज पूरे विश्व में इमाम हुसैन का 40 चालीसा मनाया जा रहा है और हर धर्म के लोग अपनी तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि पेश कर रहे हैं उसके बाद ताजिया दारों अंजुमन  के लोग मातम नौहा खानी की
 मुबारकपुर में कड़ी सुरक्षा में  जुलूस में सीओ सदर के कुशल नेतृत्व में मोहम्मद अकमल खान ,थानाध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश कुमारमिश्रा,

 चौकी प्रभारी कमल नयन दुबे  व दरोगा डीके सिंह सहित  व  पुलिस पीएसी के जवान जुलूस के आगे पीछे चक्रण करते नजर आएजुलूस  अपने परंपरागत मार्गो से होता हुआ सब्जी मंडी पहुंचा जहां नौहा  मातम खानी शाम 6:00 बजे तक हुई उसके बाद जुलूस पुलिस की कड़ी सुरक्षा में नगरपालिका पुलिस चौकी होते हुए देर रात शाह  के पंजे पहुंचकर संपन्न हुआ शाह के पंजे पहुंचकर कड़ी सुरक्षा में सभी ताजियों को दफन कर दिया गया ज्ञात हो कि इस्लाम धर्म के
संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके 72  साथियों को कर्बला के मैदान में यज़ीद फौज द्वारा शहीद कर दिया गया था उन्हीं की याद में मुहर्रम मनाया जाता है जो आज मोहर्रम के 40 वें दिन  जुलूस बड़े ही अकीदत* गमगीन माहौल में मनाया गया ।



 जावेद हसन अन्सारी संवाददाता  मुबारकपुर आज़मगढ़ यूपी

No comments:

Post a Comment