ललितपुर जिले की जन समाधान ट्रस्ट ने समाजसेवियों एबं संस्थायों का किया सम्मान



ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

संस्थायों को जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी हम देगे-जितेंद्र खटीक

ललितपुर।रविवार को जन समाधान ट्रस्ट के तत्वधान मे एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे कार्यक्रम की मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्षा ललितपुर श्रीमती जय श्री जितेंद्र खटीक व ललितपुर जिले की दो एनजीओ मुक्ती संस्थान और स्वच्छ ललितपुर सुन्दर ललितपुर जागरुकता अभियान ललितपुर मुख्यरुप से रही वही ललितपुर जिले के समाजसेवी,पत्रकार एबं गणमान्य नागरिको का भी सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया।जन समाधान ट्रस्ट का सम्मान समारोह कार्यक्रम डाँ0 तेजस्व श्रीवास्तव फिजियो थैरेपिस्ट के द्वारा कराया गया।कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने किया और सभी का आभार जन समाधान ट्रस्ट के अध्यक्ष इमरान मंसूरी,महामंत्री हितेन्द्र कुमार जैन ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर जितेन्द्र खटीक डा0दीपक चौवे,देबेन्द्र गुरू श्रीवास्तव,संदीप सराफ,डा0समद उल्ला खान,डा0साहिद खान,हमीद मंसूरी,मुस्तुफा पार्षद, परबेज पठान,पत्रकार मु0जाकिर मंसूरी,हीरो मड़ावरा, डा. रोहित सहाय,धर्मेंद्र गोस्बामी,डा0अनीस मंसूरी, सानू पठान,भूपेन्द्र मास्टर,खेमचन्द्र बाबू जी,महिपत सिह जी,डा0प्रबल सक्सैना,मनीस खरे,मु. नसीम ,संदीप वर्मा,जाकिर मास्टर , बन्टी,दीपक,गणेश चौरसिया,गोटी,राकेश,हैदर अली,बेटू,शाहरुख,संटी समेत और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment