राष्ट्र संत ब्रहालीन अवेधनाथ जी महराज की पुण्य तिथि कार्यक्रम धामपुर में आयोजित किया गया,संग़ठन के सैकड़ो कार्यकर्ता हूए आयोजित विशाल हिन्दू समरसता सम्मेलन में शामिल,प्रदेश अध्यक्ष का फूलमालाओं से लाद किया सभी पदअधिकारियों ने भव्य स्वागत



बिजनौर। राष्ट्र संत ब्रहालीन अवेधनाथ जी महराज की सात दिवसीय पुण्य तिथि कार्यक्रम जनपद के धामपुर में कालागढ़ रोड स्थान शुभम मण्डप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू संग़ठन विश्व हिंदू महासंघ के उतर प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) मानीय श्री भिखारी प्रजापति रहे। प्रदेश अध्यक्ष के धामपुर आगमन पर प्रदेश मंत्री इन्द्रदेव सिंह तथा मुरादाबाद मण्डल मीडिया प्रभारी पारस जैन ने प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति का फूलमालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी तथा पूर्व विधायक और संग़ठन के मुरादाबाद मण्डल मीडिया प्रभारी पारस जैन ने अवेधनाथ जी को श्रदांजलि अर्पित की। वही प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व विधायक व जिला अध्यक्ष सौरभ प्रताप सिंह की आवाज को मुख्यमंत्री योगी जी की आवाज बताया। कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा जनपद में फर्जी जिला अध्यक्ष बनकर कुछ लोग संग़ठन को बदनाम करने पर तुले हुए है जिसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नही किया जाएगा। संग़ठन की छवि खराब करने वालो का पुलिस कुछ भी करे हम कुछ नही बोलेंगे । विशाल हिन्दू समरता सम्मलेन में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदअधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहा हिंदुत्व व विकास हमारा नारा है बृहद हिन्दू समाज को एकजुट करना विश्व हिन्दू महासंघ का प्रमुख उद्देश्य है। राष्ट्रसंत ब्रहालीन अवेधनाथ जी महाराज की पांचवी पुण्यतिथि के कार्यक्रम प्रदेश में जगह जगह किए जा रहे है। सभी वर्ग के हिंदुओं को एकजुट करना और संग़ठन को जमीनी इस्तर पर मजबूत करना संग़ठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगी आदित्यनाथ जी का पहला मकसद है। संग़ठन के प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक इन्द्रदेव सिंह ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर हिंदू महासभा के लिए काम करना है, जो कि आगामी समय में देश हित में काम आ सकें। आयोजित कार्यक्रम में मुरादाबाद मण्डल मीडिया प्रभारी पारस जैन ने संग़ठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चलाई जा रही योजनाओं बताने के लिए जनता को जागरूक किया और कहा कि योगी आदित्यनाथ जी महाराज एक खुली किताब हैं जिसे कोई भी कभी भी पढ़ सकता है। उनका जीवन एक योगी का जीवन है, सन्त का जीवन है। पीड़ित, गरीब, असहाय के प्रति करुणा, किसी के भी प्रति अन्याय एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध तनकर खड़ा हो जाने का निर्भीक मन, विचारधारा एवं सिद्धान्त के प्रति अटल, लाभ-हानि, मान-सम्मान की चिन्ता किये बगैर साहस के साथ किसी भी सीमा तक जाकर धर्म एवं संस्कृति की रक्षा का प्रयास उनकी पहचान है। महंत अवेद्यनाथ जी का जन्म 28 मई 1921 को ग्राम कांडी, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड में राय सिंह बिष्ट के घर हुआ था। बचपन का नाम कृपाल सिंह बिष्ट था और कालांतर में अवेद्यनाथ बनकर राजनेता तथा गुरु गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर बने के रूप में प्रसिद्ध हुए। अवेद्यनाथ जी ने हिन्दू धर्म की आध्यात्मिक साधना के साथ सामाजिक हिदू साधना को भी आगे बढ़ाया। जिला अध्यक्ष सौरभ प्रताप सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक सभी के कार्यकर्ता पहुंचाएं। इस मौके पर संग़ठन के बड़ी संख्या में पदअधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। 

No comments:

Post a Comment