राजेश गोली कांड के आरोपी भाभी लक्ष्मी एवं प्रेमी वीर बहादुर गिरफ्तार

ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

राजेश गोली कांड के आरोपी भाभी लक्ष्मी एवं प्रेमी वीर बहादुर गिरफ्तार

ललितपुर
जनपद के थाना मड़ावरा के कस्बा क्षेत्र बिजली पॉवर हाऊस मुहल्ला में 11 सितम्बर की रात्रि एवं 12 सितम्बर से सुबह करीब 2 बजे राजेश कुचबन्दीय पुत्र रामदयाल अपने घर ही था की उसकी बड़ी लक्ष्मी कुचबन्दीय एवं उसके प्रेमी वीर बहादुर सिंह ठाकुर पुत्र हल्के राजा निवासी धौरीसागर थाना गिरार ने गोली मार दी थी जिससे गोली लगते राजेश नीचे गिर पड़ा था उपचार हेतु परिजन आनन फानन में परिजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लाये जहां पर डॉक्टरो ने राजेश को मृत घोषित कर दिया था। मृतक की पत्नी बंटी कुचबंदिया ने थानाध्यक्ष मड़ावरा को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था की उसकी बड़ी जेठानी लक्ष्मी एवं उसके प्रेमी वीर बहादुर सिंह ठाकुर ने गोली मार दी जिससे मेरे पति की मृत्यु हो गई है पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302 एवं 3 (2) 5 हरिजन एक्ट के तहत मुदकमा पंजीकृत कर फरार आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर दी गई थी। मड़ावरा पुलिस ने हंसरी तिराहे के पास बने रिपटे से दोनों नामजाद आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया। एवं पुलिस द्वारा गहन पूछताछ में वीर बहादुर सिंह द्वारा बताये गए स्थान से हत्या में प्रयुक्त असलहा व् एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

जमीनी विवाद में मारी थी गाेली

11 सितम्बर की रात्रि एवं 12 सितम्बर के सुबह करीब 2 बजे पारिवारिक जमीन को लेकर राजेश एवं उसकी भाभी का आये दिन विवाद होता रहता था।
विवाद इतना बड़ा की भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसमे मौके से  दोनों नामजद आरोपी फरार हो गए थे।

पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0 एम बेग ने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का फरमान सुनाया था।

No comments:

Post a Comment