उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व एवं बाढ़ विभाग के राज्यमंत्री विजय कश्यप का कुरैशी समाज ने कस्बा चेयरमैन नौशाद कुरेशी एवं समाजसेवी दिलशाद कुरैशी के निवास स्थान पर माल्यार्पण कर स्वागत किया



झिंझाना:-  गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के राजस्व एवं बाढ़ ।विभाग के मराज्यमंत्री विजय कश्यप आज कस्बे में महर्षि कालू बाबा के जन्मोत्सव में शामिवल होने के लिए उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री विजय कश्यप को आना था। जिसके लिए प्रातः 11:00 का टाइम दिया गया था। जन्मोत्सव कार्यक्रम स्थल से पहले कस्बा चेयरमैन नौशाद कुरेशी एवं समाजसेवी दिलशाद कुरैशी के निवास स्थान पर मंत्री जी का स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया था। परंतु मंत्री जी 11:00 के बजाय लगभग 3:00 बजे यहां पहुंचे । मंत्री जी शामली में स्वागत के चलते 4 घंटा की देरी से पहुंचे। नेताजी का स्वागत करने के लिए नगर पंचायत बोर्ड के सभासद गण एवं कुरेशी समुदाय के तमाम लोग दोपहर का भोजन त्याग कर वही डटे रहे। और मजबूरन नाश्ता पानी व फल खाकर अपनी जठराग्नि को शांत रख पाए । इसी के साथ दोपहर की  नमाज  एवं जमात भी समाज के लोगों ने चेयरमैन  के निवास पर ही पढ़ी। यहां मदनलाल शर्मा , सभासद जनेश्वर , मेहरबान कुरेशी , इकराम , पूर्व सभासद सलीम , अमित , समाजसेवी दिलशाद कुरेशी, चेयरमैन नौशाद कुरैशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।ढ़ोल ढपड़ो के साथ मंत्री जी का स्वागत किया गया। इस प्रकार मंत्री विजय कश्यप का काफिला शामली से चलकर सर्वप्रथम हाईवे पर स्थित रजाकनगर पेट्रोल पंप पर पहुंचा। यहां माला पहना कर स्वागत किया गया । पेट्रोल पंप के स्वामी अशोक गोयल एवं विनोद कश्यप , रामनिवास , सतेंदर , रामधारी , ऋषभ गोयल आदि कश्यप समाज के लोगों ने राज्य मंत्री को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment