नगर के श्रीरामलीला कमैटी पंजाबी धर्मशाला में आयोजित प्रोजेक्टर पर प्रसारित वीडियों रामायण का उद्धघाटन शामली नगर पालिका परिषद के पूर्व चैयरमैन अरविन्द संगल के द्वारा विधिवत रूप से किया गया इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

कांधला। नगर के श्रीरामलीला कमैटी पंजाबी धर्मशाला में आयोजित प्रोजेक्टर पर प्रसारित वीडियों रामायण का उद्धघाटन शामली नगर पालिका परिषद के पूर्व चैयरमैन अरविन्द संगल के द्वारा विधिवत रूप से किया गया।  इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 



बीते सोमवार नगर के मौहल्ला शेखजादगान स्थित पंजाबी धर्मशाला मे गत वर्षो की भांति रामलीला महोत्सव उद्धघाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शामली नगर पालिका परिषद के पूर्व चैयरमैन
अरविन्द संगल ने सर्व प्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शंुभारम्भ किया। श्री रामलीला कमैटी के कार्यकत्र्ताओं के द्वारा भगवान श्री गणेश, माता सरस्वती तथा भगवान रामचन्द्र की आरती करते हुए कार्यक्रम को निर्विघ्न पूर्ण कराने का आर्शीवाद प्राप्त किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि अरविन्द संगल के द्वारा फीता काटकर रामानन्द सागर के द्वारा निर्देशित वीडियों रामायण प्रसारण का उद्धघाटन किया।
उन्होने कार्यक्रम का संबोधित करते हुए कहा कि श्रीरामचरित मानस में भगवान राम, भरत, लक्षमण, शत्रुघ्न का अटूट प्रेम व भाई का भाई के प्रति सर्मपण व आर्दश, त्याग संसार को एक अनोखा संदेश देता है। भगवान राम ने पिता के वचनों का पालन करते हुए अपनी पत्नी सीता व भाई लक्षमण के साथ चौदह वर्ष वनवास व्यतीत किया। हम सभी को
श्रीरामलीला मंचन से सीख लेकर संसार में एक आर्दश समाज की स्थापना करनी होगी। कार्यक्रम का संचालन गुलशन खन्ना ने किया। कार्यक्रम में श्रीरामलीला कमैटी के द्वारा मुख्य अतिथि अरविन्द संगल को
श्रीरामदरबार का प्रतीक चिन्ह भेट़ कर सम्मानित किया। इस दौरान मोहनलाल चावला, महावीर प्रसाद अग्रवाल, अनिल मित्तल, भीम सैनी, राधेश्याम शर्मा, प्रदीप सिंघल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment